Indore News: साल 2022 में 15 अगस्त इंदौर वासियों के लिए गर्व का मौका लेकर आएगा. दरअसल, इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र पुलिस की नौकरी में किए गए बेहतर कामों के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे. देश भर से राष्ट्रीय पर्व पर कई प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान होना है. सम्मान पानेवाले प्रशासनिक अधिकारियों की फेहरिस्त में एक नाम इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का भी है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मिलनेवाले सम्मान पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाना है और उसमें मेरा नाम भी शामिल है.


15 अगस्त को इंदौर पुलिस कमिश्नर होंगे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित


प्रशासनिक पदों पर रहते हुए बेहतर काम करने वाले देशभर के अधिकारियों को भारत के राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाता है. 15 अगस्त और 26 जनवरी को सर्वोच पद पर आसीन राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलता है. हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस सेवा में रहते हुए अलग-अलग स्थानों पर सराहनीय काम किए हैं.


बता दें हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर शहर में रहते हुए डीआईजी, आईजी फिर पुलिस कमिश्नर का पद संभाल रहे हैं. हरिनारायण चारी की चलाई गई संजीवनी हेल्पलाइन आम जनता को आत्महत्याओं से रोकने का काम वर्षों से करती आ रही है. गुंडे, बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए मिश्र का ऑपरेशन प्रहार भी काफी लोकप्रिय रहा है. ऑपरेशन चलाकर बदमाशों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. इस मॉडल को मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में भी अधिकारियों ने अपनाया. ड्रग्स माफिया का भी भांडाफोड़ कर करोड़ों रुपए के ड्रग्स अब तक बरामद की जा चुकी है. उसके बाद से नशे के खिलाफ कार्रवाई पूरे मध्यप्रदेश में चलाई गई.


पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का पद्म भूषण सम्मान लेने से इंकार, जानें उन्होंने क्या कहा है


Padma Award: नीरज चोपड़ा सहित इन 8 खिलाड़ियों को मिला पद्म अवॉर्ड