Indore Police Campaign Against Criminals: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है. पुलिस मेगा गुंडा अभियान चला रही है. शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए इंदौर पुलिस सड़क पर उतरी है. करीब 7 घंटे तक 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इंदौर की सड़कों पर तैनात रहे और हर आने जाने वाले राहगीर और वाहनों की चेकिंग की. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता भी इस दौरान मौजूद रहे. 


दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इंदौर में डकैती और चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी. अपराध बढ़ते हुए देखकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस सड़कों पर उतरी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. खुद पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता भी सड़क पर उतरे और वाहनों की चेकिंग की.


इंदौर पुलिस का फ्लैग मार्च


मिनी मुंबई में अब बदमाशों की खैर नहीं है. पुलिस के मेगा गुंडा अभियान के तहत इंदौर में बीती रात सड़क पर पुलिस का फ्लैग मार्च देखने को मिला. इंदौर में बीते दिनों लगातार चोरी और डकैती समेत कई अपराध के मामले सामने आ रहे थे. कहा जा रहा था कि स्वच्छता में तो इंदौर नंबर वन है ही लेकिन चोरी डकैती में कहीं नंबर वन न बन जाए. इसी को देखते हुए पुलिस के तमाम अधिकारी मैदान में उतरे. यह अभियान रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक चलाया गया.
 
इंदौर में डकैती के मामले बढ़े


इंदौर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मैनेजर पुष्पेंद्र के परिवार को नकाबपोश डकैतों ने बंधक बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. हथियारबंद बदमाश 3 दिन पहले रात को करीब चार बजे बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित लंदन विला टाउनशिप में रहने वाले पुष्पेंद्र के घर घुस गए. अंदर आने के बाद बदमाशों ने पुष्पेंद्र और उसके परिवार को बिस्तर पर ही बैठे रहने को कहा. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुई थी. 


इंदौर में चोरी की सनसनीखेज वारदात


वहीं, दूसरी ओर इंदौर की डकैती मामले को पुलिस सुलझा नहीं पाई कि बदमाशों ने दो दिन पहले एक और चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश एक पॉश कॉलोनी में हथियारों से लेस होकर घुस गए. कनाडिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर इस इलाके से एक कार से 60 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने एक घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन इलेक्ट्रॉनिक लॉक होने के कारण उन्होंने इसे नहीं तोड़ा. चोरों को लगा कि अगर ताला तोड़ा तो लोग जाग जाएंगे और उन्हें वापस भागना पड़ेगा. चोरी की इस घटना से इलाके में पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा हो गया है. 


ये भी पढ़ें:


MP News: उज्जैन में बिना लाइसेंस चल रहा था मिर्च का कारखाना, 17 लाख क सामान जब्त