Indore: वारदात करने से पहले ही इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच का एक्शन, 10 पिस्टल के साथ 7 आरोपियों को दबोचा
Indore Police की क्राइम ब्रांच ने शहर में अपराध करने से पहले ही अपराधियों को दबोच लिया है. पुलिस ने हरियाणा के 7 कुख्यात बदमाशों को 2 कार, 10 पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
Indore Crime News: इंदौर शहर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से खुफिया तंत्र की मजबूती और पुलिस की कार्य के प्रति संवेदनशीलता के चलते पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसती हुई नजर आ रही है. अपराध करने के बाद जहां पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सबक सिखाने के लिए शहर भर मे गुंडा जुलूस निकर रही है, तो वहीं हत्या, लूट, डकैती होने से पहले मुखबिर और खुफिया तंत्र की जानकारी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल रही है. मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस के हाथ कुछ ऐसे बदमाश लगे हैं, जो इंदौर शहर में आतंक फैलाने की मकसद से आए थे.
बाणगंगा थाना क्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र से पुलिस ने हरियाणा के 7 कुख्यात बदमाशों को 2 कार, 10 पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. देश के कई राज्यों में हरियाणा के रहने वाले इन सातों अपराधियों संदीप, मनदीप, जगजीत, निखिल, जसवंत, कुलदीप उर्फ़ बुच्चा, विक्रम जीत वाल्मीकि पर हत्या, लूट, डकैती मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज होने के साथ इनाम भी घोषित किये गए हैं. वहीं इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया की पुलिस कमीशनर आयुक्त को मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली थी कि 2 कार में कुछ कुख्यात बदमाश जो कि हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं, बाणगंगा क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच कि टीम को लगाया गया और 2 कार सहित 7 आरोपियों को 10 पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया.
बदमाशों पर इनाम भी है घोषित
पकडे गए सातों आरोपियों पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और इनाम भी घोषित है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद कई खुलासे होने कि संभावना है. गौरतलब है कि सभी को कुख्यात बदमाशों में विक्रमजीत नामक बदमाश हरियाणा का गैंगस्टर बताया जा रहा है. इसके ऊपर लगभग 40,000 रुपये का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धर्मेंद्र भदोरिया ने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि यह किसी बड़े उद्योगपति को निशाना बनाने वाले थे. सभी आरोपियों से पूछताछ बाकी है जिसके बाद पुलिस को कई और खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि यहां इंदौर में वे किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
सातों आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
हथियारों की बात की जाए तो बदमाशों के पास जो हथियार मिले हैं वह हरियाणा के साथ ही खंडवा, खरगोन और बड़वानी की सिगलीकर गैंग के प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहे हैं. फिलहाल सातों आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इन्दौर पुलिस आरोपियों पर नकेल कसने के लिए लगातार ऑपरेशन प्रहार चला कर अपराधियों कि कमर तोड़ रही है. ऑपरेशन प्रहार के पुलिस ने जहां कई कुख्यात बदमाशों को गिफ्तार किया है तो वहीं इन बदमाशों कि काली कमाई पर निगम के साथ मिलकर बुलडोजर कार्रवाई भी की है.