इंदौर: बढ़ते साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और अपराधों से सुरक्षा और इनसे बचाव के तरीकों को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए इंदौर पुलिस (Indore Police) 'साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा' अभियान चला रही है. यह अभियान पुलिस आयुक्त आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र (Indore CP Harinarayanchari Mishra) के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इसमें पुणे का क्विक हील फाउंडेशन (Quick Heal Foundation) भी सहयोग कर रहा है.
कैसे जागरूक करती है पुलिस
इस अभियान के तहत क्विक हील फाउंडेशन, इंदौर पुलिस और स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की टीम हर दिन शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूल, कॉलेज आदि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई से आई ड्रामा टीम ने शनिवार शाम शहर के लालबाग में आयोजित उत्सव मेले के सर्कस में पहुंची. पुलिस की इस टीम को सर्कस में देख दर्शक अचंभित हो उठे. दर्शक सर्कस में होने वाले करतब देखने पहुचे थे, वहीं पुलिस की टीम ने लोगों को बड़े ही मनोरंजक तरीके से नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताया. इस टीम ने बताया कि क्या सावधानियां बरत कर साइबर ठगी से बचा जा सकता है. टीम ने ये जानकारियां देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. जिसे देखने वालों द्वारा भी इस अभियान को सराहा गया.
कबतक चलेगा पुलिस का यह अभियान
बता दें कि 'साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा' अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का इंदौर पुलिस और क्विक हील फाउंडेशन का यह अभियान 06 मई तक निरंतर जारी रहेगा. कोशिश यही है कि आम नागरिकों को साइबर अपराध की सही जानकारी मिल सके और वो उसके चंगुल में न आए जिससे साइबर अपराधों में कमी आ सके.
यह भी पढ़ें
Weather Update: और तीखे हुए सूरज के तेवर, जानिए कैसा रहेगा अगले तीन दिन तक मौसम का हाल