MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार चिमनबाग स्थित एक मल्टी में जला हुआ कंकाल मिला था. सूचना मिलते ही इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. प्रथम दृष्टया कंकाल किसी महिला का ज्ञात हो रहा था. इस कंकाल के मिलने के 24 घंटे के अंदर पुलिस कंकाल की पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने पूरी घटना से पर्दा हटा दिया है.
दरअसल, इंदौर के चिमनबाग स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के आंचलिक कार्यालय के पास खंडहरनुमा मल्टी में शुक्रवार सुबह जला हुआ कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस को वहां रह रहे चौकीदार के कमरे में खून के निशान दिखे. चौकीदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस द्वारा पूछताछ में चौकीदार ने हत्या कर लाश को जलाने का जुर्म कबूल कर लिया. एडिशनल राजेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा था की कंकाल किसी महिला का है. पूछताछ में पता चला की मल्टी में एक अकेला चौकीदार रहता है. जब उससे पूछताछ की गई तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को चौकीदार पर शक हुआ. इस शक के आधार पर पुलिस ने चौकीदार के कमरे की तलाशी ली. जिसके बाद कमरे में खून के निशान मिले. खून के निशान मिलने के बाद चौकीदार से सख्ती से पूछताछ की गई. चौकीदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
चौकिदार का था संबंध
पुलिस पुछताछ में आरोपी ने जो घटना बताई उसे सुनकर सब हैरान रह गए. चौकीदार ने बताया कि जो कंकाल मिला था वह किसी महिला का नहीं था बल्कि उसके दोस्त हरी का था. चौकीदार ने बताया कि हरी से उसका संबंध था. वही एडिशनल रघुवंशी द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी और मृतक हरी के बीच काफी समय से रिलेशन में थे. आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना वाली रात से तीन दिन पहले वह हरि से संबंध बनाना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. फिर उसने हरि के सिर पर बैट मार दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद शव घसीटकर वह बाहर लाया और कचरे में रख शव और उसके ऊपर कचरा, ऑइल और केरोसिन डालकर आग लगा दी. ताकि उसकी पहचान न हो सके. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिससे और पूछताछ की जा रही है.