इंदौर (Indore) के हीरा नगर (Hira Nagar) पुलिस का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें अर्धनग्न युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क पर घसीटते हुए देखा जा सकता है. दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो इंदौर की हीरा नगर क्षेत्र के बापट चौराहे का है. शनिवार रविवार की दरमियानी रात एक युवक को अर्धनग्न हालत के 04 व्यक्ति घसीटते हुए सड़क पार ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें 03 पुलिसकर्मी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं.


तीनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड


जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा लात से मारा जा रहा है तो वहीं दूसरा जवान अपने बेल्ट से मारते हुए दिखाई दे रहा है. यह हीरा नगर थाने में पदस्थ हैं. यह वीडियो किसी कार में सवार व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन्दौर पुलिस कमिश्नर द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.


MP Assembly Session: एमपी विधानसभा में सरकारी धन के गबन और बिजली के मुद्दे पर हुआ हंगामा, शिवराज सरकार पर लगे बड़े आरोप


जानें पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?


पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार रात्रि गस्त के समय करीब 02 बजे पुलिस जवानों को नशे में धुत व्यक्ति अर्धनग्न हालत में मिला जिसे सड़क से किनारे पुलिस जवानों ने किया लेकिन सड़क से हटाने का जो उनका तरीका था वो अमानवीय था. असंवेदनशील था. जो कि पुलिस में इसका कोई स्थान नहीं है. तत्काल कार्रवाई करते हुए जो तीनों पुलिसकर्मी जवान रणवीर सिंह राणा, चेतन सिसोदिया, राजू लाल को सस्पेंड कर दिया गया है.


बहरहाल इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस की बर्बरता रवैया अपनाने वाले पुलिसकर्मियों पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन यह पहला मामला नहीं है जो इंदौर में पुलिस द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया हो.


इसे भी पढ़ें:


MP News: पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम तो 6 महीने में कंगाल हो सकती हैं कम्पनियां, जानिए इस पर कितना लगता है टैक्स