Indore Police News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी के दौरान इंदौर पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की सराहना देश-विदेश तक की गई. इंदौर पुलिस द्वारा शहर में कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विदेशों से आए मेहमानों का विशेष ध्यान रखा गया. साथ ही यहां आये मेहमानों को सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. इस वजह से इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया था. इंदौर पुलिस के कंधों पर सरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी मेहमान इन कार्यक्रमों में शरीक होने पहुंचे थे. शहर में आए सभी प्रवासी मेहमानों का विशेष सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान रखना इंदौर पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी, जिसे शहर के अधिकारी और कर्मचारी ने पूरी निष्ठा के साथ निभाया है. शहर के पुलिसकर्मियों द्वारा अन्य विभागों के साथ मिलकर सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य करने पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सीएम ने भी की तारीफ
कार्यक्रम में डीसीपी क्राइम, डीसीपी जोन 1, डीसीपी जोन 2, डीसीपी जोन 3, डीसीपी जोन 4, एडिश्नल डीसीपी, एसीपी सहित थाना प्रभारियों को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में सम्मानित किया गया. इन पुलिसवालों ने उल्लेखनीय कार्य कर प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जैसे बड़े आयोजन में सहभागिता निभा कर इंदौर पुलिस ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है. इसे लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर पुलिस की तारीफ की. इसी के साथ जब प्रवासी भारतीय विदेश लौटे तो उन्होंने वहां से शहर के पुलिस कर्मियों की सुरक्षा से खुश होकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
वहीं अपने उद्बोधन में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा गया कि आगामी दिनों में होने वाले जी-20 और चुनाव को लेकर भी हमें तैयार रहना है. हालांकि इसकी कानून व्यवस्था की बैठक कमिश्नर अलग से लेने वाले हैं. यह बात उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी पुलिस अधिकारियों से दो टूक कह दी है.
ये भी पढ़ेः Government Scheme: 5 लाख से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाएगी मप्र सरकार, एक झटके में 3 गुनी हो जाएगी रकम!