इंदौर: होटल में प्रेमी जोड़े को निशाना बनाते थे पुलिसकर्मी, ब्लैकमेल कर करते थे वसूली, CCTV से खुलासा
Indore News: इंदौर में होटल में युवक-युवतियों से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले दो जवानों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी होटल में खाकी वर्दी पहनकर जाते थे.
![इंदौर: होटल में प्रेमी जोड़े को निशाना बनाते थे पुलिसकर्मी, ब्लैकमेल कर करते थे वसूली, CCTV से खुलासा Indore police in khaki uniform used to blackmail loving couple in hotel incident caught on CCTV ann इंदौर: होटल में प्रेमी जोड़े को निशाना बनाते थे पुलिसकर्मी, ब्लैकमेल कर करते थे वसूली, CCTV से खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/0a458ce82a691b2ffc62dc27275e78711725609283403694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SAF Jawans Arrested: इंदौर के होटल में युवक ज्योति को ब्लैकमेल करने के साथ-साथ अवैध वसूली करने वाले दो जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों ही जवान खाकी वर्दी पहनकर होटल में वसूली करते थे.
खजराना थाना प्रभारी मनोज कुमार सेंधव ने बताया कि होटल में युवक और युवती से वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी. यह बताया जा रहा था कि खाकी वर्दी में जवान होटल पहुंचकर रजिस्टर चेक करते हैं. इसके बाद युवक और युवती होटल में पाए जाने पर उनसे वसूली भी करते हैं.
इंदौर की होटल में आने वाले युवक युवतियों को ब्लैकमेल करने वाले दो जवान गिरफ्तार, दोनों को जेल भेजा @abplive @ABPNews pic.twitter.com/qoFe7xYNhO
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) September 5, 2024
उन्होंने बताया कि इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने लगातार निगाह रखी. इसके बाद थाना क्षेत्र की एक होटल से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने एसएएफ बटालियन में पदस्थ अभय मनोरी और जितेंद्र सिंह कुशवाहा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.
मोबाइल और पैसे छीने
दोनों ने बताया कि 2 और 3 सितंबर की रात दोनों बाइक पर सवार होकर स्कीम 94 स्थित होटल आरव के पास नाश्ता करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने होटल में युवक और युवती को जाते हुए देख लिया. इसके बाद में पीछे-पीछे होटल पहुंच गए. दोनों ने युवक से मोबाइल फोन और 2000 रुपये की नगदी छीन ली. इस मामले की शिकायत मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में की शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जब थाने पर शिकायत पहुंची तो पीड़ित युवक को बुलाकर पुलिस थाने के जवानों और अधिकारियों के फोटो दिखाए गए. पीड़ित युवक ने थाने के फोर्स को लेकर इनकार किया. इसके बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ गई. पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज निकले इसके बाद जवानों की पहचान हो पाई.
ये भी पढ़ें: सीहोर के कपिल परमार ने पैरालम्पिक में जीता कांस्य, जानें उनके संघर्ष की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)