Indore News: इंदौर में बीएससी छात्र आत्महत्या मामले में आरोपों में घिरे पुलिसकर्मियों को एसीपी ने अपनी जांच में क्लीन चिट दे दी है. प्रेमिका से शादी ना होने के चलते छात्र द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात सामने आई थी. छात्र की आत्महत्या का मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है.


छात्र ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या


जहां विजयश्री नगर में रहने वाले बीएससी के छात्र आकाश बडिया ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तत्काल घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया था. इस दौरान परिजनों के अनुसार आकाश के मोबाइल में मिले एक मैसेज में आकाश ने चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीप पूरी और सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसे लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने एसीपी राजीव भदौरिया को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई थी. वहीं एसीपी राजीव भदोरिया के अनुसार जांच में दोनों ही पुलिसकर्मियों को दोषमुक्त किया गया है. पुलिस जांच में और भी कई मैसेज मोबाइल में प्राप्त हुए जिसमें प्रेमिका से शादी ना कर पाना आत्महत्या की वजह बताई जा रही है. 


Corona Vaccination: जबलपुर में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ शुरू, जानिए कारण


परिजनों ने पुलिसकर्मी पर लगाए थे ये आरोप


बता दें कि छात्र के परिवार में भी पुलिस विभाग में होमगार्ड में पदस्थ हैं. छात्र का सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा की परिचित युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. कई बार विकास ने उसे समझाने की भी कोशिश की थी. परिजन इस शादी से इंकार कर रहे थे. छात्र लगातार शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. आत्महत्या के बाद परिजनों ने पुलिसकर्मी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur Medical College: जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दंपत्ति ने काली कमाई से बनाई करोड़ों की संपत्ति, छापेमारी जारी