Indore News: इंदौर पुलिस बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए सड़कों पर उत्तर आई है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का पोस्टर अब चौक चौराहों पर लगाए जा रहे हैं. सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की गई है. अपराध की रोकथाम के लिए कमिश्नरी प्रणाली भी लागू की गई है. बावजूद इसके इंदौर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.


अब पुलिस ने नया तरीका निकाला है. इसकी शुरुआत सबसे पहले विजय नगर थाने की तरफ से हुई है. पुलिस ने विजय नगर चौराहे पर 12 वाहन चोर के बड़े पोस्टर, होडिंग्स लगाए हैं. शातिर वाहन चोर महज दो से तीन मिनट में बाइक उड़ा लेते हैं.


23 दिनों के दौरान 56 से अधिक बाइक चोरी


आरोपियों ने विजय नगर थाना क्षेत्र में 23 दिनों के दौरान 56 से अधिक बाइक चोरी की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से वाहन चोरों की पहचान कर पोस्टर चौराहे पर टांग दिए. पोस्टर में आरोपियों की जानकारी देने वालों को पुलिस ने उचित इनाम देने का एलान किया है. जानकारी देने वालों की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी. पोस्टर में विजय नगर थाना और थाना प्रभारी का नंबर भी दिया गया है.


पुलिस ने लोगों के लिए शातिर वाहन चोरों का सुराग देना आसान बना दिया है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि आने वाले दिनों में लिस्टेड बदमाशों, गुंडों के फोटो चौराहे पर लगाए जाएंगे. हत्या, लूट अड़ीबाजी, ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म, चाकूबाजी, ड्रग्स तस्करी, अवैध वसूली से जुड़े कई गंभीर मामलों के आरोपियों की खैर नहीं. जल्द ही हर थाना क्षेत्र के बाहर लिस्टेड बदमाशों की जानकारी चौराहे पर सार्वजनिक की जाएगी. फरार आरोपियों तक पहुंचने के लिए भी फोटो को शहर में लगाने का मंसूबा है.


पुलिस ने शहर में टांगे आरोपियों के पोस्टर


अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. बड़े शहरों में वाहन चोरी और अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. कई मामलों में स्थानीय अपराधियों के साथ-साथ बाहरी अपराधी भी शामिल होते हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने आम जनता को जागरुक करने के लिए कई अभियान भी चलाए हैं. कई बार अपराधी अपने क्षेत्र में घटना को अंजाम न देने की बजाए दूसरे स्थान पर घटना को अंजाम देते हैं. इसलिए पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपियों के पोस्टर लगाए हैं. आने वाले दिनों में हर थाना क्षेत्र नया तरीका अपनाएगा. पुलिस कमिश्नर ने अपराध की चुनौतियों से निपटने के लिए जनता की सहभागिता को बहुत जरूरी बताया. बता दें कि पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शहर में अपराधों को रोकने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया है. इंदौर में अब तक का पहला ऐसा मामला है जब शहर के चौराहों पर किसी नेता अभिनेता के नहीं चोरों के होर्डिंग लगाए गए हैं.


UP Election 2022: पहले फेज की वोटिंग से पहले लालू यादव ने BJP को लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, पहले ही बता दिया नतीजा!


Punjab Election 2022: BJP और कैप्टन अमरिंदर के गठबंधन ने पंजाब में जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानिए क्या वादे किए हैं