MP: इंदौर में आचार संहिता के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब कारोबारी की कार से 56 लाख रुपये बरामद
MP News: इंदौर में आचार संहिता के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब कारोबारी की कार से 56 लाख रुपये बरामद किए है. नवागत डीसीपी ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Madhya Pradesh News: देश में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लग गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसटी टीम ने एक शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद किए हैं. यह कार इंदौर के बड़े शराब कारोबारी की बताई जा रही है. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है.
मामले में डीसीपी विनोद मीणा की टीम ने फॉर्च्यूनर कार को कार्रवाई के दौरान चोइथराम मंडी में रोका था. बताया जा रहा है कि यह कार शराब व्यवसायी रमेश चंद्र राय की है. वे खुद इस कार को चला रहे थे. कार को रोककर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उससे 56 लाख रुपये बरामद हुए.
Indore: Police Station Rajendra Nagar and F.S.T. Cash worth Rs 56 lakh being smuggled illegally seized in joint operation. pic.twitter.com/WoLu293mw1
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) March 25, 2024
नवागत डीसीपी ने मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस ने पूछताछ की तो शराब कारोबारी ने बताया कि वे धार से लौट रहे हैं और बिजनेस के सिलसिले में ये रुपये लेकर के धार से आए हैं. इस मामले में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने कहा कि उन्होंने रुपये जब्त करके इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश चंद्र राय की कार को पुलिस ने जैसे ही रोका और रुपये जप्त किए तो उन्होंने कार को छुड़ाने के लिए कई बड़े अधिकारियों को फोन लगाए लेकिन नवागत डीसीपी ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई
शराब कारोबारी से रुपये मिलने का मामला रात का बताया जा रहा है. पुलिस को रुपये गिनते-गिनते सुबह हो गई. सुबह पुलिस के अधिकारियों की मामले की सूचना दी गई. बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है और ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और टू व्हीलर पर तीन लोगों के सवार होने पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Mahakal Temple Fire: उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, 13 लोग झुलसे