FIR On Karni Sena: बिग बॉस 16 के विनर रैपर सिंगर एमसी स्टैन (MC Stan) के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ताओं ने चलते कार्यक्रम में घुसकर जमकर हंगामा कर प्रोगाम को कैंसल करवा दिया था. होटल जॉर्डन की शिकायत पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.


दरअसल इंदौर के लसुड़िया स्थित होटल जॉर्डन ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि शुक्रवार रात बिग बॉस 16 (Big Boss 16) के विनर रैपर सिंगर एमसी स्टैन ऊर्फ अल्ताफ शेख का कार्यक्रम चल रहा था. जिसकी अनुमति विजय नगर एस.पी. से ली हुई थी. चलते कार्यक्रम में लगभग 9 बजे के करीब कुछ लोग श्रीराम के नारे लगाते हुए होटल के अंदर घुस आए जिसमें करणी सेना के दिग्विजय सिंह, राजासिंह और अन्य साथी थे जिन्हें गार्ड ने मना किया तो वे धक्का मुक्की कर अंदर स्टेज पर चले गए. जैसे ही यह लोग नारेबाजी करते हुए स्टेज पर पहुंचे तो उन्हें आता देख एमसी स्टैन कार्यक्रम बंद करके पीछे की तरफ भाग गए.


करणी सेना के लोगों ने बंद कराया कार्यक्रम


करणी सेना के लोगों ने स्टेज पर चढ़कर नारेबाजी की और जब गार्डों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो यह लोग गालियां देने लगे और लॉबी में रखे गमले को तोड़फोड़ कर नुकसान किया. इन लोगों ने कहा कि एम सी स्टैन अपने गानों मे गंदी गालियां देता है और इस प्रकार का कार्यक्रम फिर से कराया गया तो अच्छा नहीं होगा. साथ ही धमकी दी कि अगर थाने पर पुलिस को रिपोर्ट की तो तुझे जान से मारकर खत्म कर देगे. वहीं लसुड़िया थाने के जांच अधिकारी कैलाश मस्कोले ने बताया की निपानिया स्थित होटल जॉर्डन की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उनके होटल में रैपर-सिंगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें श्रीराम के नारे लगाते हुए कुछ लोग होटल के अंदर आए और जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी भी दी थी.


MC स्टैन को दी जान से मारने की धमकी


होटल जॉर्डन की शिकायत के आधार पर दिग्विजय सिंह और राज सिंह सहित उनके कई साथियों के खिलाफ धारा 451, 294, 506, 427, और 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है. बता दें कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और राजा सिंह की अगुवाई में शुक्रवार रात होटल जॉर्डन में रैपर सिंगर और बिग बॉस के विनर एमसी स्टैन के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे थे. वहीं एमसी स्टैन पर आरोप लगाते हुए कि वह अपने गानों में अप शब्दों का इस्तेमाल करता है, उन्होंने कार्यक्रम को बंद करवा दिया और स्टेज पर चढ़ कर धमकी दी थी कि वह जहां मिलेगा वहीं मारेंगे. इस हंगामे को देख एमसी स्टैन को स्टेज से भागना पड़ा था. बता दें कि एमसी स्टैन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे थे.