Indore Roko-Toko Abhiyan News: इंदौर (Indore) ट्रैफिक पुलिस ने रोको- टोको अभियान (Roko-Toko Abhiyan) चलाया है. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों को ट्रैफिक पुलिस जवान समझा रहे हैं और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. दरअसल आए दिन सड़कों पर हो रहे एक्सीडेंट में वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे हैं. इसमें अधिकतर वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनने के चलते अपनी जान से हाथ धो रहे हैं.


पुलिस लोगों से कर रही ये अपील
इसके बावजूद इंदौर शहर में अधिकतर लोगों को बिना हेलमेट अपनी जान हथेली पर रखकर चलते देखा जाता है. जिसके लिए इंदौर यातायात पुलिस ने एक बार फिर से रोको टोको अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत यातायात विभाग द्वारा सप्ताह में एक दिन गली-गली के कॉर्नर पर पहुंचकर लोगों को हेलमेट पहनने की अपील कर रही है.


इंदौर में रोको टोको अभियान
इसी अभियान की कमान डीसीपी मनीष अग्रवाल ने संभाल रखी है. वो खुद सड़क पर उतरे हुए हैं. यही नहीं जो वाहन चालक हेलमेट पहना दिखा उसको गांधी गिरी दिखाई और गुलाब देकर स्मानित किया. वहीं इस रोको टोको अभियान में जो वाहन चालक बिना हेलमेट मिले डीसीपी ने उन्हें समझाया और घर वापस भेजकर वापस हेलमेट पहन कर आने के लिए कहा.


सप्ताह में एक दिन चलेगा अभियान
डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि हमारा यह अभियान सप्ताह में एक दिन मोहल्ले -मोहल्ले  और चौराहे -चौराहे चलेगा. इस अभियान से लोगों में जागरूकता भी आएगी. साथ ही साथ समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग जगह चौराहों पर भी हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही इस अभियान से सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़े भी कमी आएगी.


MP Board Results 2023: कब खत्म होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार, कहां से और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट? जानिए