इंदौर में 35 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, कांट्रेक्टर कंपनी के कर्मचारी ही निकले मास्टरमाइंड
Indore News: इंदौर में दिनदहाड़े कांट्रेक्टर कंपनी के दो कर्मचारियों से 35 लाख रुपयों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड ठेकेदार का कर्मचारी है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के लसूड़िया इलाके में शुक्रवार (2 अगस्त) को एक रोड ठेकेदार के दो कर्मचारियों से बाइक सवार तीन लोगों ने चाकू की नोक पर दिनदहाड़े 35 लाख रुपये लूट लिए थे. अब घटना के एक दिन बाद शनिवार (3 अगस्त) को पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि इस लूट का मास्टरमाइंड ठेकेदार का एक कर्मचारी ही है. पुलिस ने कर्मचारी समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी (जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया कि सड़क ठेकेदार रणवीर सिंह के कर्मचारी सोनू बोरासी और अशोक से 35 लाख रुपये लूटे गए थे. दरअसल, ठेकेदार रणवीर सिंह के घर जाते समय बाइक सवार अशोक के पास नकदी से भरा एक पीला बैग था, इसी दौरान बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोका और चाकू की नोंक पर बैग छीन लिया.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सोनू की भूमिका संदिग्ध पाई गई, क्योंकि अशोक ने पुलिस को बताया कि सोनू उसे दूसरे रास्ते से रणवीर सिंह के घर ले जा रहा है. इसके बाद सोनू को हिरासत में लिया गया, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और गुनाह कबूल नहीं किया.
पुलिस ने खंगाले 400 से ज्यादा सीसीटीवी
वहीं पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर 400 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और पुष्टि होने के बाद सोनू को गिरफ्तार कर लिया. सोनू मामले का मुख्य आरोपी था उसने लूट से एक दिन पहले अपने साथियों को इसकी जानकारी दी थी. बाद में उसके साथी अमर, सत्यप्रकाश और उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से 25.90 लाख रुपये की रकम भी बरामद की गई.
सोनू ने अपने दोस्त केशव परिडवाल और लकी पावने के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. पांचों आरोपी बाइक पर सवार थे. बाइक सवार तीन युवकों ने स्कीम नंबर 114 में रणवीर सिंह के घर पैसे देने जा रहे सोनू और अशोक का पीछा किया और बैग छीन लिया. इस मामले में केशव और लकी की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि सोनू से 10.50 लाख रुपये, केशव के भाई अमर से 6.90 लाख रुपये, लकी के साले सत्यप्रकाश से 8 लाख रुपये और उमेश से 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. शेष रकम के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.