(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर पुलिस ने किया ट्रैफिक रूट, यहां जानें पूरा प्लान
खजराना, राजवाड़ा, लालबाग और 56 दुकान को 7 से 12 जनवरी तक नो व्हीकल जोन रहेगा, क्योंकि इन स्थानों पर प्रवासी भारतीयों का आवागमन होगा. यही कारण है कि यह चारों स्थान पूरी तरह नो व्हीकल जोन रहेंगे.
Indore News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम दौर में हैं. वहीं इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने भी सम्मेलन व इन्वेस्टर सम्मिट को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर रूट प्लान आम कर दिया है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.
इंदौर ट्रैफिक विभाग के डीसीपी महेशचंद्र जैन के द्वारा आगामी दिनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट को देखते हुए ट्रैफिक प्लान मीडिया के सामने रखते हुए बताया की विजयनगर सुपर कॉरिडोर और आसपास के इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत
वहीं उन्होंने बताया की 7 तारीख से ही बहुत बड़ी संख्या में हमारे अतिथियों का आगमन शहर में शुरू हो जाएगा. 8 तारीख को एक प्रारंभिक शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 10 तारीख को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन प्रस्तावित है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा.
ऐसा रहेगा रूट
7 से 12 जनवरी से सुपर कॉरिडोर से एमआर 10 होते हुए बायपास तक की रोड को सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है. बायपास से एमआर 10 होते हुए एयरपोर्ट तक सामान्य यातायात चालू रहेगा. वहीं महेशचंद्र जैन के अनुसार 7 से 12 जनवरी तक एयरपोर्ट से उज्जैन जाने के लिए मरीमाता चौराहे से वाहन प्रवेश करेंगे और सांवेर फिर उज्जैन की तरफ रवाना होंगे. लवकुश चौराहे से सीधे ट्रैफिक आ जा सकेगा. लवकुश चौराहे से सांवेर से इंदौर की ओर आने पर लेफ्ट टर्न एमआर 10 की तरफ प्रतिबंधित रहेगा.
यहां रहेगा नो व्हीकल जोन
इसके अलावा खजराना, राजवाड़ा, लालबाग और 56 दुकान को 7 से 12 जनवरी तक नो व्हीकल जोन तय किया गया है, क्योंकि इन स्थानों पर प्रवासी भारतीयों का आवागमन होगा. यही कारण है कि यह चारों स्थान पूरी तरह नो व्हीकल जोन रहेंगे, ताकि अतिथियों के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा सके. वहां पार्किंग की समस्या नहीं आए.
वहीं बायपास पर फिनिक्स मॉल की वजह से रोजाना शाम के समय जाम की स्थिति बन रही है. वीकेंड पर बड़ी संख्या में लोग मॉल जाते हैं. ऐसे में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान यहां जाम से निपटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें
Indore: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 'सरकारी आश्वासन' का किया होलिका दहन