Indore News: साफ सफाई में अव्वल आने के बाद इंदौर में अब ध्वनि प्रदूषण कम करने की मुहिम छेड़ दी गई है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर की सड़कों पर हाथ में तख्ती लेकर उतरे. तख्ती पर जागरूकता संदेश लिखा हुआ था. उन्होंने सफेद गिरजाघर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ लोगों को समझाईश दी. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के साथ एसीपी मनीष कपूरिया, ट्रैफिक एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार और अन्य आला अधिकारी समेत शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं ध्वनि प्रदूषण रोकने की मुहिम में शामिल रहे. ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान का मकसद ट्रैफिक में भी इंदौर को नंबर वन बनाना है.


इंदौर पुलिस ने शुरू की ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ मुहिम


अक्सर देखा गया है कि वाहन चालक गैर जरूरी हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं. पुलिस कमिश्नर ने अभियान की शुरुआत पर कहा कि इंदौर अन्य मामलों में भी बेहतर है. हम तेजी से फैलते ध्वनि प्रदूषण को कम करने के मामले में भी नंबर वन बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में वाहनों की संख्या अधिक है.


Indore Crime News: इंदौर में नशा करने के लिए चोरी और लूट को देते थे अंजाम, पुलिस ने निकाला चोरों का जुलूस


वाहन चालकों से गैर जरूरी हॉर्न ना बजाने का आह्वान 


ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि मुहिम का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है और लोगों के जागरूक होने पर इंदौर ने कई बड़े कारनामे अंजाम दिए हैं. गौरतलब है कि इंदौर की सड़कों पर चलने वाला हर दूसरा वाहन चालक बिना किसी वजह के हॉर्न बजाते दिखाई देता है. ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस की मुहिम में वाहन चालकों को अनावश्यक हॉर्न बजाने के प्रति जागरूक किया जाएगा. 


Indore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर बोले- नशा मुक्ति अभियान चलाएगी सरकार