Indore Designer Number Plate On Police Target: इंदौर शहर (Indore City) में कमिश्निरी प्रणाली लागू किये जाने के बाद पुलिस द्वारा शहर में अपराधों पर लगाम कसी जा सके, जिसके लिए नए नित प्रयोग किये जा रहे हैं. अब पुलिस की नजर उन वाहनों पर है, जिन वाहनों पर स्टाइलिश नंबर प्लेट पर लगी है या जिसके नंबर आसानी नहीं पढ़े जा सकते या फिर जिसकी आड़ में अपराधी अपराध कर रफू चक्कर हो जाते है.


इंदौर पुलिस कमिश्नर ने जारी किये निर्देश


दरअसल इंदौर पुलिस अब उन वाहन चालकों के लिए कार्रवाई करने के लिए तैयार है, जो गलत नंबर प्लेट लगाकर अपनी गाड़ियों के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारि मिश्र ने विभाग के विशेष अभियान के साथ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं, जिसके चलते कई वाहनों को थाने तक भी लाया गया और समझाईश के साथ अर्थ दंड लगाकर छोड़ा भी गया. इंदौर पुलिस कमिशनर ने एक बेहतर उदाहरण देकर भी उन्हें समझाया भी. 


MP: कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान


तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी नजर


वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्र के अनुसार इंदौर में पिछले काफी समय से वाहनों पर नंबर प्लेट गलत तरीके और अमानक नज़र आने लगी थी, जिसे लेकर एक विशेष मुहिम चलाई गई और उसमें सुधार की प्रकिया की गई. कहीं अर्थ दंड किया तो कहीं समझाइश भी दी गई. वाहनों पर लगी गलत प्लेट या छुपी नंबर प्लेट का फायदा उठाकर अपराधी अपराध करते है. इसी बात के मद्देनजर गलत नंबर प्लेट को अपराध की श्रेणी में लाया गया है. साथ ही युवाओं में अब नया चलन गाड़ियों को तेज गति से चलाना और आम आदमी में दहशत पैदा करना, नौजवानों की इस हरकत को भी प्रतिबंधित किया गया है. जिसे लेकर भी पुलिस चौराहों-चौराहों पर कार्रवाई कर रही है. बहरहाल इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का मकसद शहर के यातायात को सुधारना, सुगम बनाना और आम आदमी राहत देना है.


Shahdol: क्रिकेट में रन बनाने को लेकर की थी मारपीट, अब कोर्ट ने दी ये सजा, जानें- पूरा मामला