इंदौर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शराब के पैसे नहीं देने पर बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को कल रात बदमाश ने परदेशी पूरा थाना क्षेत्र में अंजाम दिया. पुलिस ने आज बदमाश को पकड़ कर वारदात वाली जगह पर जुलूस निकाला. बदमाश से क्षेत्र में ठेले वाले और आम लोगों से हाथ जोड़कर माफी मंगवाई गई. इस दौरान बदमाश कहता रहा कि 'अपराध करना पाप है', 'पुलिस हमारी बाप है'. दरअसल, परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में कल रात शराब की दुकान पर सोनू नामक युवक शराब खरीद कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश विमल सेन ने रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगी.


बदमाश का वारदात वाली जगह निकला जुलूस


युवक के विरोध करने पर बदमाश ने पहले पिस्टल निकालकर हवा में फायर किया और फिर सोनू की हत्या करने की नियत से एक और फायर किया. गनीमत रही कि गोली सोनू की आंख के पास छूकर निकल गई. फायरिंग में घायल सोनू को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फरियादी का बयान लिया. बयान पर आरोपी लिस्टेड बदमाश विमल सेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. 24 घंटे के अन्दर ही परदेशीपुरा पुलिस ने क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश विमल को गिरफ्तार कर लिया और वारदात वाली जगह जुलूस निकाला, जहां बदमाश ने कल गोली चलाई थी.


'अपराध करना पाप है', पुलिस हमारी बाप है'


बदमाश घुटनों के बल नजर आया. परदेसीपुरा थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि जिस जगह विमल सेन का कल तक आतंक था, उसी जगह आज हाथ पैर जोड़ता हुआ नजर आ रहा था. बदमाश जुलूस के दौरान बोलता रहा कि 'अपराध करना पाप है', पुलिस हमारी बाप है'. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश विमल सेन पर 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.


Goa Election 2022: Rahul Gandhi का आरोप, BJP ने 5 साल पहले चोरी किया था गोवा का जनादेश, हिजाब के मुद्दे पर कही ये बात


UP Election 2022: यूपी के देवबंद में विधायक से लोगों की नाराजगी, लेकिन योगी और अखिलेश के चेहरे पर पड़ेगा वोट?