Indore News: इंदौर शहर का भविष्य नशे की गर्त में जा रहा है. देर रात तक सड़कों पर जाम छलकाने वाला कोई और नहीं शहर का युवा है. अब तो नशेड़ी युवाओं के सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आ रहे हैं. युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालने के लिए इंदौर पुलिस ने अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया है. पुलिस की विशेष टीम स्कूल, कॉलेज के छात्रों को जागरुक करने में लगी है. नाइट कल्चर शुरू होने के बाद देर रात तक युवाओं को नशा परोसा जा रहा है. पार्टी में देर रात तक नशाखोरी की जा रही है. पब से लेकर बार में भी जमकर नशे के सामान की बिक्री हो रही है.
नशाखोरी पर प्रहार के लिए पुलिस ने चलाया है अभियान
नशे में बेकाबू युवक युवतियों को सड़क पर हुड़दंग मचाते देखा जा सकता है. नशेड़ी युवाओं के हुड़दंग की सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि नशे की गर्त में जा रही युवा पीढ़ी और नाबालिगों को के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इंदौर पुलिस ने एक ट्रेनिंग एंड अवेयरनेस सेल का गठन किया है. पुलिस का ट्रेनिंग एंड अवेयरनेस सेल स्कूल, कॉलेज, क्लब और सामुदायिक भवनों में जाकर नाबालिगों, छात्रों और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान कर रहा है.
नारको हेल्पलाइन की मदद से युवा को जोड़ने का प्रयास
पुलिस नशे के सौदागरों की संगत में पड़ने वाले बच्चों को भी समझाइश दे रही है. उन्हें हेल्पलाइन नंबर नारको की जानकारी देकर पुलिस का साथी बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि इंदौर शहर में नशे के सौदागरों ने युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने के लिए जाल बिछा दिया है. शहर का नाइट कल्चर भी बढ़ने लगा है. जागरुकता अभियान के साथ पुलिस ऑपरेशन प्रहार और नारको हेल्पलाइन की मदद से युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है.