मध्य प्रदेश पुलिस लगातार नवाचारों के चलते अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हो रही है. जल्द ही मध्यप्रदेश पुलिस विदेशी पुलिसिंग की तर्ज पर न्यूजीलैंड में विकसित वायरलेस सेट के साथ नजर आएगी. इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने 10 करोड़ रुपए खर्च कर वायरलेस सेट मंगाने का ऑर्डर दिया है. इंदौर पुलिस को 1 हजार सेट मिलेंगे. सभी विवेचकों को टैबलेट के माध्यम से विवेचनओं में मदद मिलेगी. दरअसल देखने में आ रहा है कि अपराधी तकनीक का सहारा लेकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यही देख अब मध्यप्रदेश में कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई है.


पुलिस को मिलेंगे न्यूजीलैंड में विकसित डिजिटल वायरलेस सेट 


कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद से ही पुलिस अत्याधुनिक संसाधानों से खुद को लैस कर रही है. डिजिटिलाइजेशन के चलते अब विवेचक ई-एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. वहीं प्रकरण संबंधित विवेचना के लिए विवेचक टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे. इसके लिए 50 नए टैबलेट जांच आयोग को उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे केस डायरी को डिजिटल माध्यम से न्यायालय में पेश किया जा सकेगा. अब एक माह बाद न्यूजीलैंड में विकसित डिजिटल वायरलेस सेट पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के हाथों में नजर आएंगे. पुलिस के पास वर्तमान में मौजूद हैंडसेट 800 मेगाहर्ट्ज पर काम करता है. जबकि नया वायरलेस हैंडसेट डिजिटल फ्रिक्वेंसी पर काम करेगा. फ्रीक्वेंसी को कोई भी व्यक्ति मैच नहीं कर सकेगा और आवाज पहले से बेहतर होगी. इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा होगा. पुलिस का कम्यूनिकेशन भी पहले से बेहतर हो सकेगा. 




पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत को किया जा सकता है रिकॉर्ड


इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार डिजिटल वायरलेस सेट से होने वाली बात कोई और नहीं सुन सकेगा. पुलिसकर्मियों के बीच होने वाली बातों को भी इससे रिकॉर्ड किया जा सकता है. सेट की लोकेशन भी ट्रेस हो सकेगी. सेट के गुम हो जाने पर कंट्रोल रूम से ही डिसेबल हो जाएगा. नए सेट की फ्रीक्वेंसी को कोई भी व्यक्ति मैच नहीं कर सकेगा. वायरलेस सेट सभी थानों के साथ कियोस्क अधिकारियों और बीट के जवानों समेत सभी डायल 100, चार्ली, बीट प्रभारी और ट्रैफिक स्टाफ को उपलब्ध करवाए जाएंगे. गौरतलब है कि अपराधी अपराध करने के लिए नई तकनीक का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में वर्षों से चली आ रही पुलिस प्रणाली को भी पूरी तरह डिजिटल करने की कवायद जारी है. अब देखना होगा कि वायरलेस सेट न्यूजीलैंड की तरह इंदौर में कितना कारगर साबित होता है.


Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 70 में से कितनी सीटें जीतेगी BJP? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ये दावा


Sanjay Raut का आरोप- BJP गिराना चाहती है Maharashtra सरकार, राष्ट्रपति शासन लगाने की दी धमकी