Indore Policeman Suicide: बेटे की मौत को सहन नहीं कर सका पुलिस का जवान, घर पर की खुदकुशी
Policeman Suicide in Indore: मृतक सुनील सेंगर परदेशीपुरा थाने में आरक्षक के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि आरक्षक के बेटे की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हुई थी.
Indore Policeman Suicide: इंदौर में पुलिसकर्मी ने अपने ही घर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घातक कदम उठाने के पीछे डिप्रेशन को वजह बताया जा रहा है. घटना रविवार रात को बाणगंगा थाना क्षेत्र के रघुवंशी कॉलोनी की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक सुनील सेंगर परदेशीपुरा थाने में आरक्षक के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि आरक्षक के बेटे की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हुई थी. आशंका है कि बेटे की मौत से आहत होकर आरक्षक ने जीवन लीला समाप्त कर ली.
बेटे की मौत से आहत होकर आरक्षक ने लगाया मौत को गले
आरक्षक सुनील सेंगर बेटे से बे इंतेहा प्यार करते थे. परिजन महेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार सुनील को बेटे की बीमारी ने काफी परेशान कर दिया था. बेटे की बीमारी का अलग-अलग जगह इलाज कराने के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हुआ. 15 दिन पहले बेटे की मौत के बाद सुनील कई दिनों से तनाव में रहने लगे थे.
परिजनों से बातचीत करना भी बंद कर दिया था. बेटे की मौत के बाद आरक्षक सुनील मानो ऐसा लग रहा था कि टूट सा गया हो और इसी के कारण डिप्रेशन में आकर सुनील ने मौत को गले लगा लिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है कुछ और खुलासा हो. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
Hijab Controversy: हिजाब मामले पर Karnataka High Court में हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?