इंदौर: पुलिस का नाम सुन आमजन को खाकी पहने के सख्त चेहरे याद आते हैं. कहते हैं पुलिस की न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी अच्छी. कई बार पुलिस की ओर से की गई ज्यादतियों की तस्वीरें सामने आती हैं. लेकिन इस बार खाकी की एक तस्वीर सामने आई है, जो बिल्कुल अलहदा है. इसमें पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. इसको देखकर हर कोई पुलिस के इस काम की सराहना कर रहा है. 


दरअसल बात कर रहे हैं इंदौर के विजयनगर पुलिस की. उसने एक डिलीवरी बॉय को अपनी सेलरी में से चंदा लगाकर बाइक उपहार में दे दी, ताकि वह अपनी नौकरी आसानी से कर सके. हुआ यूं कि विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी को एक साइकिल पर लदा जय नाम का एक युवक दिखाई दिया था. वो डिलीवरी बॉय का काम करता है. थाना प्रभारी ने उसे देखकर उससे पूछा कि यह काम आप साइकिल से क्यों करते हो. इस सवाल पर जय ने बताया कि मेरे पास इतने रुपये नहीं हैं कि मैं मोटरसाइकिल से यह काम कर सकूं. जय ने बताया कि लोन लेकर एक बार बाइक लेने की सोचा भी था. इसके लिए एक दलाल को 30 हजार रुपये भी दिए थे, लेकिन दलाल पैसे लेकर भाग गया. जय ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उसके माता-पिता भी मजदूरी करते हैं. उसके दो भाई-बहन हैं इसलिए साइकिल पर ही डिलीवरी देने का काम करता है. 


थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि अक्सर हम इस युवक को साइकिल पर देर रात तक मेहनत करते देखते थे. उसे एक दिन देखकर पूछा तो उसने अपनी व्यथा सुनाई. इसके बाद हमने अपने स्टाफ से बात कर, उनसे 1 दिन का वेतन देकर उसकी मदद करने की बात कही. इस बात को पूरे स्टॉफ ने स्वीकार कर लिया. आज इसको एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल खरीद कर दी गई ताकि जय अपना काम आसानी से कर सके और अपना घर-परिवार चला सके.


यह भी पढ़ें


MP News: एमपी में कोच ने चयनकर्ताओं को बताए बिना चुन ली कैंप के लिए टीम, रणजी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगा मध्य प्रदेश


MP News: Bhopal में 24 घंटे में बाल विवाह की 5 शिकायतें, 4 लड़कियां निकली बालिग, फिर ये हुआ