Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: आज देश प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस मना रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन दिवसीय सम्मेलन के कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी पावर को लेकर कई अहम बातें कहीं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath ) ने प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन और मध्य प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया.
पीएम ने किया था दौरा
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी मौजूद रहे. वहीं सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो भारतीय समुदाय के साथ हमारे संबंधों को और गहरा करता है.
PPD के बारे में बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि PPD के तीन उद्देश्य हैं. पहला, हमारे संबंधों को ताजा करना, दूसरा- इसको नई ऊर्जा देना और तीसरा- उनमें ज्यादा पहलुओं को शामिल करना.
'एक भी निवेशक नहीं आया'
इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश 5 अन्य राज्यों से घिरा हुआ है. यहां विनिर्माण इकाइयां नहीं हैं, क्योंकि लोग मध्य प्रदेश को भ्रष्ट और ऐसी नीतियों के साथ देखते हैं जो लागू नहीं होती है. कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस महज एक आयोजन है, मध्य प्रदेश में एक भी निवेशक नहीं आया है. 18 सालों में अब तक क्या हुआ है, इसका जवाब राज्य विधानसभा के पास है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं निवेश का स्वागत करता हूं, लेकिन पहले निवेशकों को राज्य पर भरोसा करने की जरूरत है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की.
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है. एक संपन्न भारत, एक शक्तिशाली भारत, एक वैभवशाली भारत, एक समृद्ध भारत का उदय हो रहा है. प्रधानमंत्री के एक-एक मंत्र को मध्य प्रदेश ने साकार करने की कोशिश की है.
पीएम ने क्या कहा था?
बता दें कि 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को दौर बताया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है. इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस की महत्ता जाहिर करते हुए कहा कि भारत इस बार दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है. कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं. इस तरह भारत की वैश्विक दृष्टि को मजबूती मिलेगी.