Indore: विदेश मंत्री S. Jaishankar ने लिया पान का स्वाद, 56 दुकान पर उठाया और भी व्यंजनों का लुत्फ
अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि 10 बजे अपनी दुकान पर विदेश मंत्री जयशंकर को अपने साथियों के साथ देखकर उसे सुखद आश्चर्य हुआ. उसे और आश्चर्य तब हुआ, जब विदेश मंत्री ने पान लगाने के लिए कहा.
S Jaishankar in Indore: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर को इन दिनों प्रवासी भारतीयों के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां आ रहे लोगों के लिए इन दिनों यह शहर खास आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है. यहां की 56 दुकानें खान-पान के लिए मशहूर हैं. देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शनिवार की रात यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भी यहां पर व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
जयशंकर ने की पान की तारीफ
सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री यहां लगायी गयी एक दुकान पर पहुंचे तो वे अपने आप को पान का स्वाद चखने से नहीं रोक पाए. इंदौर की 56 दुकानें देर रात तक प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए खुली रहीं. शनिवार रात विदेश मंत्री एस जयशंकर अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुंचे. यहां पर खाने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पान की तारीफ भी की.
विदेश मंत्री को देख पान दुकानदार को हुआ आश्चर्य
अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे अपनी दुकान पर देश के विदेश मंत्री जयशंकर को अपने साथियों के साथ देखकर उसे सुखद आश्चर्य हुआ. उसे और आश्चर्य तब हुआ, जब विदेश मंत्री ने पान लगाने के लिए कहा. दुकानदार ने विदेश मंत्री को स्पेशल गुंडी पान बनाकर खिलायी. दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान वर्ष 1984 से चल रही है. सोने का वर्क चढ़ा हुआ गोल्ड पान उसकी दुकान की इसकी खासियत है. उसने बताया कि प्रवासी भारतीयों के लिए उसने उन्होंने अलग-अलग तरह के पानों की श्रृंखला बनाई है, जिनमें आठ तरह की चटनी और गुलकंद वाले पान शामिल हैं.
मंगलवार को होगा सम्मेलन का समापन
इस दौरान मेहमान प्रवासी भारतीय लोगों ने वहां पर कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री ने यहां पहुंचे प्रवासी भारतीय लोगों से बातचीत भी की. उन्हें भारत आते रहने और भारत में निवेश करने लिए प्रेरित भी किया. प्रवासी भारतीय लोगों में भी विदेश मंत्री मिलने की होड़ देखी गयी. सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा. सम्मेलन में अब तक कई नेता पहुंच चुके हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल होना है.