Pravasi Bhartiya Sammelan में भाग लेने आए 900 प्रवासी भारतीय, सूरीनाम के राष्ट्रपति Chandrikaprasad Santokhi भी पहुंचे
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में 17वें प्रवासी भारती सम्मेलन की शुरूआत हो चुकी है. बता दें शनिवार देर रात सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी इंदौर पहुंचे.
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: 17वें प्रवासी भारती सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर (Indore) पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर अतिथि देवो भव की तर्ज पर उनका जबरदस्त स्वागत किया. इसके बाद सभी को होटल या होम स्टे के लिए इंदौर वासियों के घर भेजा गया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को किया पुष्पगुच्छ भेंट
वहीं शनिवार देर रात सूरीनाम (Suriname) गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Chandrikaprasad Santokhi) भी इंदौर पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर आगमन पर राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर इंदौर के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी मौजूद थे. वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और उनके साथ विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) भी इंदौर आ गए हैं.
दोनों मंत्रियों ने एनआरआई सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया. संबंधित अफसरों के साथ बैठक भी की. दोनों मंत्री 8 से 10 जनवरी तक होने वाले एनआरआई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. शनिवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन होटल पार्क में ठहरे हैं. शनिवार को ही जिम्बाब्वे के उद्योग मंत्री वेल्शमेन एनक्यूब भी इंदौर आए हैं. जो होटल एसेंशिया में ठहरे हैं.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया यूएई के यूथ डेलीगेशन का स्वागत
वहीं यूएई के सबसे बड़े यूथ डेलीगेशन का स्वागत इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विमानतल पर किया. प्रवासी भारतीयों के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा खासतौर पर बनवाए माहेश्वरी चन्देरी प्रिंट से निर्मित दुपट्टे पर माता अहिल्या की प्रतिक्रति एवं राजवाड़ा की प्रतिकृति से स्वागत किया.