Pravasi Bhartiya Sammelan in Indore: कांग्रेस ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) के भाषण पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चाट-पकोड़े से लेकर भारत की संस्कृति पर बात हुई, लेकिन निवेश लाने और बेरोजगारी दूर करने के उपायों का जिक्र नहीं हुआ.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने इंदौर में करीब 70 देशों से आए प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. भाषण में उन्होंने इंदौर के खान पान की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि लगायी गयीं 56 दुकानों के स्वाद का जवाब नहीं. इंदौर को स्वाद की राजधानी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि इंदौर का सर्राफा भी महत्वपूर्ण है. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या लच्छेदार बातों से निवेश आएगा?
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी के भाषण पर सवाल
राकेश सिंह यादव ने कहा कि बेरोजगारी और निवेश का जिक्र पीएम मोदी के भाषण में नहीं हुआ. उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को NRI टूरिज्म बताया. उन्होंने कहा कि बेरोजगार हमेशा बेरोजगार ही रहेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना है. उन्होंने अपने भाषण में इंदौर के खानपान और स्वच्छता की तारीफ कर अच्छा संदेश दिया.
राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर प्रदेश सरकार ने तीन सौ करोड़ रु पानी की तरह बहाए. उन्होंने कहा कि पीएम ने प्रवासी भारतीयों से निवेश करने को नहीं बोला.
बेरोजगारी दूर करने और निवेश लाने का नहीं किया जिक्र
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पीएम मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाखुश हैं तो उनको मध्यप्रदेश से नाखुश नहीं होना चाहिए. प्रदेश की भलाई के लिए पीएम मोदी को प्रवासी भारतीयों से निवेश करने की अपील करनी चाहिए थी. मध्यप्रदेश में निवेश आने से लोगों को रोजगार मिलता और बेरोजगारी खत्म होती. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन बन कर रह गया.
चुनावी साल को देखते हुए आयोजन की तैयारी की गई थी. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के जरिए मकसद हासिल करने में इंदौर नाकाम रहा. अफसोस की बात है कि करोड़ों खर्च होने पर भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन से जनता के हाथ कुछ नहीं आया.