Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को किया संबोधित, जानें क्या कहा
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रवासी भारतीयों को सबोंधित किया. उन्होंने कहा कि आप जब एयरपोर्ट से आए होंगे तो आपने इंफ्रास्ट्रक्चर देखा होगा.
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज हो चुका है. यह सम्मेलन तीन दिन चलने वाला है. आज इंदौर में सम्मेलन के शुभारंभ में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित कर अर्थव्यवस्था पर तारीफ करते हुए कहा 'पिछले साल भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत के युवाओं ने ही पिछले आठ साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप देश हो गया है. अस्सी हजार से ज्यादा स्टार्टअप भारत में है. जहां दुनिया कोरोना से लड़ रही थी. उस समय भारत के युवा अपने स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा दिलाने का काम कर रहे थे. उस समय भारत के 50 स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला.'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभा को किया संबोधित
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए प्रवासियों से कहा कि आप इंदौर आए हैं, तो महाकाल लोक जरूर जाइएगा और हां एक बात जरूर याद रखिएगा कि समय निकालकर इंदौर के सराफा बाजार में जरूर जाना. एक बार वहा जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा. यदि सराफा गए बिना यहां से चले गए तो इंदौर आना अधूरा है. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित किया उन्होनें अनुराग ठाकुर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा 'सराफा तो जाना ही साथ ही 56 दुकान भी जरूर जाना. साथ ही शाम के समय महाकाल लोक भी जरूर जाना ओर ओंकारेश्वर मंदिर भी जरूर जाना.'
'उन्होंने कहा टाइगर स्टेट के बाद अब मध्य प्रदेश चीता स्टेट भी बन गया है. कभी कोई आइडिया आए तो मामा को याद कर लेना आपको प्रदेश में पूरी सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुराग ठाकुर की बात को ही आगे बढ़ाते हुए एनआरआई से पूछा कि आप सब कैसे हैं. इंदौर आए हैं. पहला दिन कैसे गुजरा. इंदौर ने सिर्फ पलक पावड़े नहीं बिछाएं, यहां तो होड़ लगी थी कि आपको अपने घर रुकवाएं.'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यूटन का नियम समझाते हुए कहा कि जैसे गुरुत्वाकर्षण की खोज हुई, न्यूटन ने नवाचार किया. वैसे ही भारतीय युवा नवाचार करते हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भारतीय ही भारतीय नजर आएंगे. डेवलपमेंट से बोर्ड रूम तक भारतीय हैं. राजीव सुरी, इंदिरा नुई, सत्य नडेला कितने नाम हैं. जिन्होंने सफलता के नए इतिहास रचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कोई पक्षी यदि डाल पर बैठा है, तो उसे पेड़ या डाल पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा हैं. भारतीय इंजीनियरों ने अपने दम पर लोहा मनवाया है. अब प्रदेश सहित देश खेल, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप में आगे बढ़ रहा है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी हुआ संबोधन
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रवासी भारतीयों को सबोंधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बात पर कहा की मैं सराफा बाजार तो नहीं गया, लेकिन कल रात 56 दुकान जरूर गया था. विदेशमंत्री ने कहा' प्रधानमंत्री कहते हैं हमारा तो खून का रिश्ता है. पासपोर्ट का नहीं. केंद्रीय विदेश मंत्री ने कहा आप जब एयरपोर्ट से आए होंगे तो आपने इंफ्रास्ट्रक्चर देखा होगा. किस तरह से इंदौर में विकास हो रहा है. इंदौर में जो इन्फ्रास्ट्रक्चर देख रहे हैं, वो प्रधानमंत्री मोदी के गति शक्ति मिशन का ही परिणाम है.'
उन्होंने कहा 'भारत के युवा दुनिया से हमें जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है. ये आपसी रिश्तों का ही असर है कि 34 मिलीयन भारतीय आज विदेशों में है. प्रधानमंत्री इसीलिए कहते हैं हमारा खून का रिश्ता है पासपोर्ट का नहीं. वहीं जयशंकर ने इंदौर शहर की सफाई की तारीफ करते हुए कहा लोग इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जानते हैं. यह शहर आतिथ्य और हृदय से स्वागत करने के नाम पर भी जाना जाता है.' बता दें कल सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे. वहीं इसका समापन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Pravasi Bhartiya Sammelan में भाग लेने आए 900 प्रवासी भारतीय, सूरीनाम के राष्ट्रपति Chandrikaprasad Santokhi भी पहुंचे