Indore Weather News: वाटर प्लस में नंबर वन का तमगा हाशिल करने वाले इंदौर (Indore) शहर में बारिश (Rain) की पहली आमद ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) से फौरी राहत तो दी लेकिन ही हालात बदतर नजर आए. कई जगह जलजमाव (Water logging) की स्थिति देखने को मिली तो वहीं आधा शहर अंधेरे में डूबा हुआ दिखाई दिया.


दरअसल, इंदौर में शनिवार (11 जून) रात बारिश हुई. करीब आधे घण्टे से ज्यादा हुई बारिश से शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा. बारिश के कारण शहर के ज्यादातर इलाको में बिजली गुल हो गई तो कई जगह सड़कों पर जाम देखा गया. पूर्वी इलाके में सड़क जाम का हाल यह रहा कि लोगों को घर पहुंचने में घंटों लग गए. 


दो-तीन दिन उमस भरी गर्मी सताएगी, 20 से 25 तक आएगा मॉनसून


वहीं, मौसम जानकारों के मुताबिक, शनिवार रात शहर में 1.8 इंच बारिश दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दो से तीन दिन उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी. वहीं, 15 जून के बाद ही मॉनसून के सक्रीय होने का अनुमान है. यह भी अनुमान है कि 20 से 25 जून तक मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद गर्मी से राहत मिल सकेगी.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: आज कितना सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है एक लीटर तेल का दाम


बता दें कि पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में प्री मॉनसून की बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से क्षणिक राहत दी. शनिवार रात इंदौर के अलावा भोपाल, खंडवा, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, धार, विदिशा, खरगोन सहित बैतूल जिले में भी हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी.


यह भी पढ़ें- Indore News: कमिश्नरी प्रणाली के 6 महीने हुए पूरे, जानिए इससे कितना कंट्रोल हुआ क्राइम