Holi 2022: इंदौर में प्रियंका गांधी वाली पिचकारी हो रही काफी पॉपुलर, बच्चे कर रहे खूब पसंद
MP News: इंदौर में होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. रंग बिरंगी पिचकारियों से यहां का बाजार सज गया है. इसी बीच 'प्रियंका गांधी वाटर टैंक' नाम की पिचकारी को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
Indore News: इंदौर शहर में होली का बाजार सज चुका है. यहां के बाजारों में रंग बिरंगी पिचकारियां बच्चों के लिए मौजूद है. इस बार होली में एक अलग ही पिचकारी देखने को मिल रही है जो वाटर टैंक प्रियंका गांधी के नाम से आई है. दरअसल देश भर में होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं होली (Holi 2022) को लेकर इंदौर के बाजारों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. होली को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं.
बाजारों में दिखी लोगों की भीड़
बाजारों में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. लेकिन इस बार भले ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन बाजारों में प्रियंका गांधी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. चर्चा का कारण यह है कि प्रियंका गांधी के नाम से 'प्रियंका गांधी वाटर टैंक' नाम की पिचकारी आई है. इस पिचकारी को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इंदौर में वन विभाग द्वारा होली पर तैयार हुआ प्राकृतिक रंग
इंदौर के बाजारों में होली (Holi) को लेकर खासी तैयारी कर ली गई है. वन विभाग (Forest Department) द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी पलाश और टिशू के फूलों से प्राकृतिक रंग (Natural Colour) तैयार करवाया गया है. जिससे आपकी त्वचा पर गलत असर न पड़े.
कहां हो रहा है तैयार
आधुनिक युग में रंग में अलग-अलग केमिकल मिलाकर रंग बिरंगी कलर और गुलाल बाजार में बिकने आते हैं. जिससे त्वचा की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से लोगों में जागरूकता आई है और वे प्राकृतिक गुलाल का ही उपयोग कर रहे हैं. जिसको देखते हुए वन विभाग द्वारा हर साल विभिन्न फूलों से प्राकृतिक रंग और गुलाल बनाए जाते हैं. इसको लेकर इंदौर के चोरल में वन समिति ने एक प्लांट भी लगाया है. इसमें 100 से अधिक लोग काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-