Indore News: ब्यूटी पार्लर की आड़ में पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा, ऐसे हुआ खुलासा
इंदौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुख्य सरगना समेत तीन लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है.
Madhya Pradesh News: इंदौर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पति-पत्नी द्वारा सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है, जहां अन्य राज्यों से लेकर विदेश तक की लड़कियों से देहव्यापार करवाया जाता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देहव्यापार के मुख्य सरगना समेत तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके ठिकाने से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
एसीपी आशीष पटेल ने बताया की इन्दौर की तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लिम्बोदी ग्राम इलाके के रानी बाग कॉलोनी में रहने वाले एक प्लेट में लंबे समय से अनैतिक कार्य संचालित किया जा रहा हैं. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर शनिवार रात दबिश देकर मौके से विदेशी युवती और मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया है. जहां पर पति और पत्नी द्वारा ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चला कर अनैतिक कार्य किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से शराब और अन्य सामग्री भी बरामद की है.
पति-पत्नी चलाते थे सेक्स रैकेट
वही एसीपी ने बताया की आरोपी जावेद और उसकी पत्नी सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना है और विदेशों और अन्य राज्यों से युवतियों को कांटेक्ट बेस में लाकर यहां अनैतिक कार्य करवाते थे. पुलिस द्वारा ब्यूटी पार्लर संचालक मुख्य सरगना जावेद सहित तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दिल्ली और एक उजबेकिस्तान की लड़की भी शामिल है. वही मौके से ब्यूटी पार्लर की संचालिका आरोपी की पत्नी फरार हो गई. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वही पकड़ा गया मुख्य सरगना जावेद पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. ब्यूटी पार्लर केवल इसलिए संचालित किया जा रहा था कि आसपास रहने वाले को किसी प्रकार का शक न हो लड़कियो को पार्लर से ही तैयार कर तय किए गए हुए स्थान पर भेजा जाता था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Khelo India Youth Games: 13 दिवसीय खेलो इंडिया गेम्स का हुआ समापन, संबोधन के दौरान CM शिवराज हुए भावुक