Indore News: 4-15 साल की बच्चियों के 'ब्यूटी कॉन्टेस्ट' और 'फैशन शो' पर आपत्ति, अशोभनीय प्रस्तुतिकरण के लगे आरोप
MP News: इंदौर में सामाजिक तौर पर तो विरोध किया जा रहा है मगर प्रशासनिक तौर पर भी कलेक्टर कार्यालय पर सामाजिक संगठन की 100 से अधिक महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आए दिन धरने प्रदर्शन होते रहते हैं, लेकिन सोमवार को अबोध व नन्हीं बालिकाओं के लिए विरोध प्रर्दशन किए गए. इसमें बारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. दरअसल, प्रदर्शन इसलिए किया गया कि चार साल से पन्द्रह वर्ष तक की अबोध व नन्हीं बालिकाओं के ब्यूटी कान्टेस्ट, फैशन शो, फैशन रैंप वॉक, जूनियर मिस इंडिया कान्टेस्ट व इसी प्रकार के अन्य आयोजनों द्वारा नैसर्गिक व मानसिक विकास को दूषित करने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही उनके आयोजकों पर कार्रवाई करने के लिए सामाजिक संगठन ने इंदौर के कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.
दरसअल, कुछ समय से विभिन्न कुंठित मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा 4 से 15 साल तक की अबोध बालिकाओं के ब्यूटी कॉन्टेस्ट फैशन शो, फैशन परेड, जूनियर मिस इंडिया कान्टेस्ट इसी प्रकार के अन्य आयोजन किये जा रहे हैं. इसमें अबोध बालिकाओं का अशोभनीय प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है. इसको लेकर सामाजिक संगठन की मुखिया माला ठाकुर द्वारा चार वर्ष की नन्हीं बालिकाओं के मिस इंडिया कांटेस्ट में का विरोध किया गया है.
100 से अधिक महिलाओं ने किया विरोध
वहीं माला ठाकुर ने बताया कि चार वर्ष की नन्हीं बालिकाओं के मिस इंडिया कांटेस्ट का विरोध पहले भी किया गया था. इस तरह के फैशन शो में नन्हीं बेटियों को फैशन शो करते हुए कोई मां नहीं देख सकती है. सामाजिक तौर पर तो विरोध किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक तौर पर भी कैसे रोक लगाई जाए. इसी बात को लेकर सोमवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर कई सामाजिक संगठन द्वारा 100 से अधिक महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. हालांकि, प्रशासान ने पहले इस आयोजन पर रोक लगाई थी, उसके बाद फिर से आयोजन की परमिशन दे दी गई. इस पर सामाजिक संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन दिया गया है.