MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) मे शराब व्यवसायियों (liquor Dealers) के द्वारा नशे की गंदगी फैलाने के लिए अब शराब की दुकानों का संचालन रहवासी क्षेत्रों में भी करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. यही वजह है कि रविवार को मालवा मिल क्षेत्र के सैकड़ो रहवाशियों द्वारा क्षेत्र मे संचालित हो रही शराब दुकान के खिलाफ चक्का जाम कर नारे-बाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया गया.


अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चक्का जाम खुलवाया
शहर के मुख्य मार्ग और रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान के संचालन के खिलाफ बच्चों से लेकर बड़े तक सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आये. बच्चे जहां हाथ में तिरंगा और तख्तियां लिए विरोध-प्रदर्शन का हिस्सा बने तो वही बड़े ओर बुजुर्गो ने चक्का जाम कर सरकार और शराब दुकान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. जिस कारण घंटो तक शहर के मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिलाकर चक्का जाम खुलवाया.


Mangubhai Patel Corona Positive: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती


महिलाओं का घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल
शराब दुकानों का विरोध कर रहे बुजुर्ग महिला निर्मला खंडेलवाल ने बताया कि सरकार जिस तरह शराब दुकानों के संचालन के लिए कहीं भी दुकान खोलने की अनुमति दे रही है ये कदापि सही नहीं है. शराब दुकानों के कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है. शाम होते है महिलाएं घर से नहीं निकल पाएंगी. जिस जगह शराब दुकान खोली जा रही है वहीं बच्चों के खेलने का एकमात्र क्षेत्र का मैदान है. जिस पर नशेड़ियों का कब्ज़ा हो जायेगा. साथ है टीन शेड से तैयार की गई दुकान पूरी तरह से अवैध है. इन्होने सरकारी भूमि पर कब्जा कर टीन का शेड बना लिया है.


क्या कहा एसपी ने?
एसपी भूपेंद्र भदौरिया ने बताया कि स्थानीय लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले में जिला कलेक्टर से बात की जाएगी. साथ ही जहां दुकान का संचालन होना है उस भूमि के अधिपत्य की जांच करवाई जाएगी.


गौरतलब है कि पिछले वर्षों में जहां शराब की दुकानों का संचालन मुख्य मार्गो से 500 मीटर अंदर किया जाता था लेकिन अब यही शराब की दुकानों का संचालन रहवासी क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों और स्कूलों के पास किया जा रहा है. जिसके कारण आम जनता और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. यही वजह है कि शहर कि जनता को इन शराब दुकानों के संचालन के खिलाफ सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड रहा है.


MP News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूलों में होगी छुट्टी, आदेश हुआ जारी