बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का इंदौर में विरोध, भारत में जमात ए इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने की मांग
MP News: हिंदू रक्षक संगठन ने बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान किया. भारत में जमात ए इस्लामी संगठन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की राष्ट्रपति से मांग की.
इंदौर में हिंदू रक्षक संगठन के बैनर तले राजवाड़ा पर धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान किया गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में आवाज उठाई गई.
बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कूटनीति से लेकर सैन्य नीति के प्रयास किए जाने की मांग की गई.
हिंदू रक्षक संगठन ने बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कूटनीति से लेकर सैन्य नीति के प्रयास किए जाने की मांग की. संगठन के सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
भारत में जमात ए इस्लामी संगठन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की राष्ट्रपति से मांग की गई.हिंदू रक्षक संगठन ने राष्ट्रपति से मांग की कि भारत में जमात ए इस्लामी संगठन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. संगठन के सदस्यों ने कहा कि यह संगठन बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
राष्ट्रपति के नाम लिखे जा रहे प्रार्थना पत्र
हिंदू रक्षक संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम प्रार्थना पत्र लिखे, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के हुए नरसंहार के विरोध में आवाज उठाई गई. संगठन के सदस्यों ने कहा कि वे राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू से मांग करेंगे कि वे इस मुद्दे पर कार्रवाई करें और बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कूटनीति से लेकर सैन्य नीति के प्रयास किए जाने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें-
MP Rains: लबालब हो गए हैं एमपी के डैम, तीन दिन बाद फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर