Viral Video: इंदौर में पब से शुरू हुई दो पक्षों की लड़ाई सड़क पर आई, जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल
दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. राजेश व्यास ने कहा कि पिछले दिनों ही पबों को समय पर बंद करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन पुलिस के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है.
Indore Crime News: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में पब कल्चर हावी होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर पब में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो विजय नगर के कॉकटेल्स एंड ड्रीम्स पब का है. रविवार रात नशा कर रहे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की वजह लड़की से छेड़खानी थी. लड़की छेड़ने की बात से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. लड़की के दोस्तों ने मिलकर मनचलों की जमकर पिटाई कर दी. पब से शुरू हुई लड़ाई बाहर पहुंच गई. दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते सड़क पर आ गए. पब से बाहर निकलकर बाउंसरों ने दोनों पक्षों को अलग अलग कर झगड़ा शांत कराया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष फरार हो गए.
लड़की से छेड़खानी के विवाद में दो पक्ष भिड़े
एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. ग्राउंड फ्लोर पर बने काक्टेल्स एंड ड्रीम्स पब में दो पक्षों के बीच रविवार रात को मारपीट की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में पाया गया कि लड़की से छेड़खानी के बाद विवाद हो गया. लड़की के दोस्तों और मनचलों में कहासुनी और गाली गलौज हुई. दोनों पक्षों में विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. मारपीट के समय दोनों पक्ष से जुड़े युवा नशे में थे.
इंदौर के पब में जमकर मारपीट आप भी देख सकते है. हालाकि किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नही करवाई है. #abplive #abpnews #indore #pubmarpit #pubculture pic.twitter.com/e6UFTp7YEq
— firoz khan (@firozkhan911) August 29, 2022
पिछले दिनों दिए गए थे पब मालिकों को निर्देश
दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है और ना ही पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज किया है. राजेश व्यास ने कहा कि पिछले दिनों ही पबों को समय पर बंद करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन पुलिस के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है. सभी थानों के टीआई को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिया गया है कि पब के मालिक की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि पब में मारपीट जैसी घटनाएं दुबारा ना हों.