Indore News: अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के मामले में अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी
MP Sex Racket: इंदौर में पिछले साल सितंबर माह में विजय नगर पुलिस ने महालक्ष्मी नगर इलाके से देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश कर 21 लड़कियों को मुक्त कराया था, जिनमें कई लड़कियां बांग्लादेश की थीं.
International Sex Racket: मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले साल सितंबर माह में विजय नगर पुलिस ने महालक्ष्मी नगर इलाके से देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश कर 21 लड़कियों को मुक्त कराया था, जिनमें से कई लड़कियां बांग्लादेश की थी. उस दौरान पूरे मामले के तार एमडीएमए ड्रग्स मामले से जुड़े थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस साल 15 नवंबर को विजय नगर की होटल में दबिश दी गई थी, जिसके बाद युवक युवतियों को देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया गया था. तब 3 युवतियों की पहचान पर पुलिस को संदेह हुआ और पूछताछ में पता चला कि युवतियां बांग्लादेश से अवैध तरीके से बार्डर पार कराकर लाई गई थीं.
बता दें कि पुलिस को हर मामले में विजय दत्त नामक शख्स की ही शिकायत मिल रही थी. लिहाजा, मुंबई के विजय दत्त को ढूंढकर गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी क्योंकि आरोपी हर वक्त अलर्ट मोड पर रहता था और अपनी विजय दत्त वाली पहचान भी नहीं उजागर करता था. हालांकि, ये बात अलग है कि इंदौर पुलिस ने पहली ही शिकायत के बाद विजय दत्त की मिस्ट्री सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे.
विजय नगर थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, शिकायत के बाद विजय दत्त को ढूंढने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मदद ली गई और फिर विजय दत्त गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए है. उन्होंने बताया कि विजय दत्त का असली नाम मोमिनुल हुसैन है, जो बांग्लादेश के पावना गांव का रहने वाला है. वो 10 साल पहले बांग्लादेश से भारत आया था और फिर उसने फर्जी तरीके से राशन कार्ड और उसके आधार पर पेन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट विजय दत्त के नाम से बनवा लिया था. विजय दत्त उर्फ मोमिनुल ने भारत में कदम रखते ही देह व्यापार के धंधे में अपनी किस्मत आजमाई और वो शुरुआत में सफल हो गया. पुलिस के मुताबिक, विजय दत्त ने देह व्यापार फैलाना शुरू किया और फिर वो बांग्लादेश में अपनी पत्नी के एनजीओ और दलालों की मदद से मानव तस्करी कर अवैध रूप से सीमा पार करवाकर गरीब व बेसहारा युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर भारत बुलवाता था. इसके बाद उसका टेरर शुरू हो जाता था. वो युवतियों को अपने गिरोह की मदद से पहले तो पासपोर्ट न होने के चलते धमकाता था. यदि उसके बाद भी युवतियां नहीं मानती थी तो वो एमडीएमए ड्रग्स की लत लगा देता था. वही कई युवतियों को तो वो पहले खुद इस्तेमाल करता था और फिर मार्केट में वस्तुओं की तरह बेच देता था.
पुलिस ने अब तक 42 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देश के हर प्रदेश में अपना गिरोह बनाने वाले विजय दत्त उर्फ मोमिनुल को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके साथ सेक्स रैकेट के कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 7 अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. बता दें कि विजय दत्त द्वारा लड़कियों को बेचने और किराये पर देने का तरीका भी डिजिटल था. वो पहले लड़कियों की नुमाइश वीडियो कॉल कर करवाता था और उसके साप्ताहिक या मासिक आधार पर किराये से देता था. या फिर हमेशा के लिए दलालों को बेच देता था. लड़कियों को देश में भेजने के लिए बोली के आधार पर हवाई तो कभी रेल सफर के जरिये अलग अलग शहरों में भेजता था. फिलहाल, पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही इस रैकेट में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर में आरक्षण की मांग को लेकर OBC महासभा का आंदोलन, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
MP News: मध्य प्रदेश में उज्जैन पुलिस बनी नंबर वन, जबलपुर को मिला दूसरा स्थान