Unique Campaign for Rail Passengers Safety: इंदौर में रेलवे पुलिस ने मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है. अब यात्रियों को रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा. रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षा की बेहतर सुविधाएं देने का फैसला किया है. रेलवे एसपी ने यात्रियों के लिए चलाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने आज बताया कि अभियान की शुरुआत में रेल यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए सुरक्षा की जानकारी दी गई.
इंदौर में रेलवे पुलिस ने चलाया अनूठा अभियान
रेलवे की तरफ से नव आरक्षकों को ट्रेन में होनेवाली घटनाओं और यात्रियों की दर्ज की जाने वाली एफआईआर के संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है. निवेदिता गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभाग में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पीड़ित या फरियादी को थाना जाना पड़ता है. लेकिन रेलवे ने नई पहल की शुरुआत की है.
अब पुलिस खुद यात्रियों की सीट तक पहुंचेगी
इसके तहत अब यात्रियों को एफआईआर दर्ज कराने कहीं जाना नहीं होगा बल्कि पुलिस खुद उन तक पहुंचेगी. पीड़ित मुसाफिरों को कोच में मौजूद पुलिस आरक्षक से समस्या साझा करना होगा या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस को सूचना देनी होगी. पुलिस तक सूचना पहुंचने पर मुसाफिरों की समस्या उनकी सीट पर ही पुलिस आरक्षक के जरिए सुनी जाएगी और उनकी एफआईआर भी वहीं दर्ज कर ली जाएगी.
MP: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तैयारी पूरी, होली बाद होंगे एग्जाम, जानें डिटेल्स