Indore Rain: देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में बीती रात से हुई बारिश (Rain) की वजह से शहर के हाल बेहाल हो चुके हैं. ऐसे में लोगों का घर से निकलना और सड़कों पर चलना दुश्वार होता दिखाई दे रहा है. दरअसल इंदौर में मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक लगातार जारी रही. बारिश के कारण इंदौर शहर में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां जल जमाव हो गया है. जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

आलम यह रहा कि लगातार बारिश होने के कारण लोगों के घरों में पानी भी भर गया है और सड़कें लबालब हो गई हैं. इंदौर के कई ऐसे निचले क्षेत्र हैं, जहां घरों में पानी घुस गया है. इस बीच इंदौर नगर निगम के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के हालातों को देख निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में ही डटे रहने के निर्देश दिए, ताकि जल जमाव की स्थिति से निपटा जा सके और कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके. वहीं निचली बस्तियों, जहां घर में पानी भर आया है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

 


 

इंदौर में स्कूल किए गए बंद

दूसरी तरफ लगातार बारिश होते देख बुधवार सुबह ही इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह की ओर से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के 12वीं तक के सभी क्लास को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. मौसम विभाग के अधिकारी बीएल खपेड़िया के अनुसार पूरे मध्य प्रदेश में सिस्टम बने होने के कारण यह बारिश हुई है और मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक करीब 4 इंच वर्षा दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 से 4 दिन में तेज बारिश होने की संभावना है.

 

नगर निगम के काम पर उठे सवाल

गौरतलब है कि इंदौर देश का एक मात्र ऐसा शहर है जो स्वच्छता में पांच बार नंबर वन आ चुका है. साथ ही वाटर प्लस में भी इंदौर नंबर वन है. सड़कों पर बहता पानी और तालाब में तब्दील कॉलोनियों को देखकर लगता ही नहीं कि यह वही इंदौर है जो स्वच्छता में अपने परचम पूरे विश्व में लहरा चुका है. इंदौर के तालाब में तब्दील हुई सड़कें यहां पर अधिकारियों के किए गए कामों पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. नाला टैपिंग एक बड़ी समस्या इंदौर के लोगों के लिए बनकर सामने आई है जो नगर निगम की तरफ किया गया था, उसी कारण शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा हो रही है.