Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा अब इंदौर के महू में आने वाली है जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जन्म स्थली पर जाकर फूल चढ़ाने का कार्यक्रम तय है. इसे लेकर अब ग्रामीण बीजेपी ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को तिरंगा सोपने की बात कही है. दरअसल बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने गुरुवार को इंदौर के बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर कई मुद्दों पर अपनी बात मीडिया से सांझा किया. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई विषयों पर सवाल उठाए.
बीजेपी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि कांग्रेस ने टंट्या मामा को सालों तक डाकू लुटेरा के नाम से पहचान दिलाई थी. अब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दरमियान टंट्या मामा के परिवार से मिले तो वह पहले हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगे. वहीं प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने एक नारा दिया था बेटी हूं, लड़ सकती हूं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक उमंग सिंगार की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर उन्हें एक्शन लेना चाहिए.
कहा- मांफी मांगना चाहिए
आगामी दिनों में भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में प्रवेश करने जा रही है. इस पर बीजेपी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि यदि राहुल गांधी महू में बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली जाएंगे तो पहले कान पकड़कर उनकी प्रतिमा के सामने उन्हें माफी मांगना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी भीमराव अंबेडकर को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे. इसी का नतीजा है कि लंबे समय तक संसद भवन में उनकी फोटो तक नहीं लगने दी.
कांग्रेस ने आगामी दिनों में राहुल गांधी द्वारा जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने के बात कर रहे हैं. जिस पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है. क्योंकि उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई है, जिसके तहत वहां पर राहुल गांधी झंडा फहरा सकते हैं. इसके पहले कभी भी राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में झंडा फहराने की जहमत नहीं उठाई थी. जिसको लेकर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर फहराने के लिए तिरंगा भी भेंट करने की बात कही है.
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा इंदौर के महू में जाकर टंट्या मामा और भीमराव अंबेडकर की जनस्थली पर जाना प्रस्तावित है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस की यात्रा के जवाब में गौरव यात्रा निकाली जा रही है. दोनो पार्टियों का उद्देश्य एक ही है कि आगामी आने वाले साल में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए दोनों ही पार्टी आदिवासी और दलित समाज को साधने में लगी हुई है.