Indore Latest News: इंदौर में पिछले दिनों हुए साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच मैच के टिकटों की कालाबाजारी उजागर करने के बाद प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने एक बार फिर एमपीसीए पर सवालिया निशान लगाए हैं. उन्होंने पत्रकार वार्ता कर एमपीसीए कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार लगातार जारी है. 


अवैध और ग़ैरक़ानूनी रूप से एमपीसीए कमेटी का गठन कर रखा है जिसका कार्यकाल एक अक्टूबर 2022 को समाप्त हो चुका है. समय बढ़ाने या चुनाव कराने की अनुमति भी रजिस्ट्रार फ़र्म एंड सोसाइटी से नहीं प्राप्त की हैं और आज तक कमेटी को सुचारू रूप से जारी रख रखा है.


वहीं उन्होंने मैच की टिकट को लेकर भी एमपीसीए पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कॉम्पलिमेंट्री टिकिट का खेल लोढ़ा कमेटी के नियमों का उल्लंघन किया गया है. बीसीसीआई से मिले फंड का कोविड सहायता के नाम घोटाला एक बड़ा घोटाला किया गया है. एमपीसीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि कबाड़ और भंगार घोटाले का भ्रष्टाचार और लूट की गई है.




उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एमपीसीए में आजीवन सदस्य आज तक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय को नहीं बनाया. चार बार आवेदन एजीएम में अस्वीकार करके निरस्त कर दिया उन्होंने सिंधिया पर आरोप लगाया कि ऐसा कैसा मौक़ापरस्त भाजपा प्रेम हैं जो अपने ही राजनीतिक दल के सदस्य को आजीवन सदस्यता प्रदान नहीं कर पा रहे हैं.


गौरतलब है कि प्रदेश सचिव द्वारा भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के बाद से ही एमपीसीए के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार एमपीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है हालांकि अब तक एमपीसीए की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


इसे भी पढ़ें:


MP: BJP जिलाध्यक्षों के FB पर एक लाख और ट्विटर पर 10 हजार फॉलोअर्स जरूरी, नहीं तो होगी पद से छुट्टी