Indore Rang Panchami Ger: मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी पर गेर उत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इंदौर शहर की ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार शनिवार (30 मार्च) को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इंदौर महानगर में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर राजवाड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत गेर का आयोजन किया जाता है. इस वजह से आसपास के रूट और मार्केट में बेहद ही अधिक भीड़ रहने वाली है. यातायात पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. साथ ही कई रूटों पर गाड़ियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इंदौर में गेर के खास आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से क्रेन और सपोर्ट के जरिए सभी ड्यूटी प्वाइंट, डायवर्सन प्वाइंट पर बैरिकेड्स और स्टॉपर्स रखे जा रहे हैं. गेर आयोजन वाले सभी रुट पर गाड़ियों का प्रवेश और पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा.
इंदौर में गेर आयोजन को लेकर रूट में बदलाव
इंदौर में गेर के आयोजन के मद्देनजर कुछ सड़क रुट बंद किये गए हैं. जैसे- हैमिल्टन रोड और फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर जाने वाला रोड, इमली बाजार से राजवाड़ा, बड़वाली चौकी से गोराकुंड, यशवंत रोड और आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा, रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार वाली सड़क बंद रहेगी. वहीं, नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार, मालगंज से लोहार पट्टी, अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी, जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
गेर रूट पर सभी वाहनों की पार्किंग सुबह 7 बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और इस क्षेत्र के लोग अपनी गाड़ियों को सुभाष चौक पार्किंग और बजाज खाना चौक पार्किंग में रख सकेंगे.
इंदौर में कईं रूट पर गाड़ियां प्रतिबंधित
इसके अलावा जवाहर मार्ग और राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस और अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे. सिटी बस, दोपहिया और चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भंवरकुआं से आना-जाना कर सकेंगे. गैर मार्ग बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक, राजबाडा के आसपास पिपली बाजार, सराफा, बरतन बाजार, इमामबाडा, कपडा मार्केट समेत कुछ और जगहों पर गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी.
इंदौर में कई जगह रूट डायवर्ट
इंदौर में जो लोग अपनी गाड़ी मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला कलेक्ट्रेट की ओर ले जाना चाहते है, वो राजबाड़ा ना आकर फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा से संजय सेतु रिवर के किनारे कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे. वहीं जो ड्राइवर हरसिद्धि मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंत रोड होते हुए जवाहर मार्ग में आगे की ओर जाना चाहते हैं, ऐसे वाहन चालक मच्छी बाजार चौराहे से कडाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा से आगे की ओर जा सकेंगे.
जो लोग अपनी गाड़ी से दरगाह चौराहा नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग मरीमाता चौराहा जाना चाहते है, वो दरगाह चौराहा से बियाबानी गंगवाल चौराहा राजमोहल्ला बडा गणपती, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ जा सकेंगे. वही जो गाड़ियां बड़ा गणपती चौराहा से राजवाडा होकर आगे की ओर जाना चाहते है, इन वाहन चालक के लिए एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे लोग अपनी गाड़ी बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग जिंसी, ईमली बाजार, रामबाग होकर ले जा सकेंगे.
इंदौर में किस रूट से निकल सकेंगी गाड़ियां?
ऐसे लोग जो ईमली बाजार या रामबाग चौराहा से राजवाड़ा की ओर आना चाहते है, उनके लिए राजवाड़ा आना प्रतिबंधित रहेगा. लोग अपनी गाड़ी सुभाष मार्ग का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक आ जा सकेगे. जो लोग गेर में शामिल होना चाहते है, ऐसे लोग अपनी गाड़ियों को नगर निगम कार्यालय के पास बहुमंजिला पार्किंग में पार्क कर सकेंगे. कलेक्ट्रेट चौराहा से हरिसिद्धि मच्छी बाजार होकर राजवाड़ा गेर मे शामिल होना चाहते है, ऐसे वाहन चालक अपने वाहन हरसिद्धि मंदिर के पास वाहन पार्क गैर में शामिल होने जा सकेंगे. गाड़ी में सवार जो लोग पटेल ब्रिज, रानीपुरा से आकर गेर में शामिल होना चाहते है, वे अपनी गाड़ी वाहन संजय सेतु पार्किंग में वाहन पार्क कर गेर में शामिल हो सकेंगे.
इंदौर में सिटी बसों का आवागमन संजय सेतु से राजमोहल्ला तक जवाहर मार्ग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. वे संजय सेतु से मृगनयनी से नगर निगम रामबाग ईमली बाजार जिंसी बड़ा गणपति होकर एयरपोर्ट की ओर गंगवाल की ओर भंवरकुआं की ओर जा सकेंगे. सिटी बस जो अग्रसेन सपना संगीता रोड़ भंवरकुआं चौराहा से राजबाड़ा आना चाहती हैं, वो हरिसिद्धि तक ही आ सकेंगी. ये सिटी बसें हरिसिद्धि से वापस पलसीकर होकर जा सकेंगी.
वहीं, नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर और महेश गार्ड, किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर लोग आना-जाना कर सकेंगे. धार तरफ से आने वाली गाड़ियों में सवार लोग जो ए.बी. रोड या पलासिया की ओर जाना चाहते हैं, वो गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, होकर भवरकुआं और अग्रसेन चौराहा की ओर आना-जाना कर सकेंगे. यह डायवर्सन 30 मार्च को सुबह 7 बजे से गेर समाप्ति तक जारी रहेगा.
गेर में शामिल गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था
इंदौर में रंगपंचमी पर आयोजित गेर में शामिल होने वाली गाड़ियों के लिए बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मृगनयनी चौराहे पर स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर नई रोड, हरसिद्धि मंदिर के पास, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. इसके अलावा प्रशासनिक वाहन संजय सेतु से नंदलालपुरा होकर फ्रूट मार्केट स्थित नई पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Weather Today: एमपी में फिर मौसम लेगा करवट, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट