Indore Latest News: इंदौर के कांग्रेसी नेता के खिलाफ़ एक पीड़िता की शिकायत पर खजराना पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है. दरअसल इंदौर के खजराना थाना पुलिस रेप पीड़िता की शिकायत के बाद कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है. 


शादी से मुकरने का लगाया आरोप


पीड़िता द्वारा एक वीडियो बनाकर वायरल कर मदद की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि वह तलाकशुदा है और कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के द्वारा उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया गया जब शादी की बात की गई तो बार-बार टालता रहा कि चुनाव हो जाए उसके बाद उससे निकाह कर लेगा लेकिन चुनाव के बाद निकाह करने से मना कर दिया जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी द्वारा उसे जान से मरने की धमकी देते हुए कहा गया पैसा ले लो और यहां से कहीं दूर चली जाओ.


पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिस पर पुलिस में शिकायत करने की बात करने पर आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल छीनकर उसके बेटे का अपहरण कर लिया. पीड़िता ने जब मोबाइल का पासवर्ड बताया जब आरोपी ने उसके बेटे को छोड़ा वहीं पीड़िता का कहना है कि उसे और अपने बच्चों की जान को खतरा है. लगातार आरोपी की तरफ से धमकिया मिल रही हैं.


पुलिस ने दी ये जानकारी


वहीं खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि एक पीड़िता ने बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया है कि पीड़िता द्वारा पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके आधार पर रेप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जो भी जांच में पाया जाएगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


 पुलिस ने पूर्व पार्षद पर केस तो दर्ज कर ही लिया है और गिरफ्तारी की बात भी पुलिस कह रही है. बता दें कि इंदौर शहर में दस्तक परिवार को अपने रसूख से जाना जाता है आरोपी पूर्व पार्षद अनवर दस्तक की पत्नी वर्तमान में निगम पार्षद के पद पर काबिज़ हैं.  


इसे भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में अब नहीं आएगा बिजली बिल! प्रबंधन ने किया ये खास इंतजाम


MP News: जबलपुर नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा, पक्ष- विपक्ष ने अधिकारियों पर लगाया ये बड़ा आरोप