Indore Corona Update: इंदौर शहर में कोरोना एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोरोना के 24 घण्टे में 948 व्यक्तियों के सैंपलों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना का एपिकसेन्टर कहे जाने वाले इन्दौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर के चलते कोरोना का असर बढ़ता ही जा रहा है. जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा इजाफा होता दिखाई दे रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रैंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिये गए करीब 9956 नागरिकों के सैंपल में सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
कोरोना की जॉजिटिविटी रेट हुई 9.52%
सैंपल की जांच की रिपोर्ट सोमवार देर रात को जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 948 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. हाल ही के पिछले कुछ दिनों से में यह आंकड़ा कम न आते हुए लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार तक इलाजरत संक्रमित मरीजों की संख्या 3869 है. वहीं कोरोना संक्रमण दर 9.52% पहुंच गई है.
इंदौर में अबतक कुल 1397 मरीजों की हो चुकी है मौत
इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया के अनुसार सोमवार आए मरीजों की संख्या 948 है, जो कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते आई है. वहीं स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से 261 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं. सभी शहरवासियों से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते सावधानी बरतें, मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बता दें कि कोरोना से इन्दौर में पहली और दूसरी लहर में अब तक 1397 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. हालांकि तीसरी लहर अभी तक जितने भी संक्रमित पाए गए हैं, सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है, जो को काफी हद तक राहत की बात है.
यह भी पढ़ें-
Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...
Corona in Ujjain: उज्जैन के डीएम ने लोगों को किया आगाह, कहा- आ गई है तीसरी लहर, बिना मास्क ना निकलें