Indore: आरटीओ ऑफिस में 10 हजार से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम अटका, चीन से नहीं आई चिप
Indore News: प्रदेश का परिवहन विभाग एक बार फिर रजिस्ट्रेशन कार्ड की कमी से जूझ रहा है. पिछले 15 दिनों से इंदौर आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कार्ड ही नहीं है.
![Indore: आरटीओ ऑफिस में 10 हजार से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम अटका, चीन से नहीं आई चिप Indore Registration work of more than 10 thousand vehicles stuck in RTO office Transport Department MP Ann Indore: आरटीओ ऑफिस में 10 हजार से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम अटका, चीन से नहीं आई चिप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/08ed77e3e2d8f3e9d1216146c0a2f6f31688782987130658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: इंदौर (Indore) आरटीओ आने वाले ज्यादातर लोग इन दिनों परेशान हैं. परेशानी इसलिए हो रही है कि यहां तकरीबन दस हजार रजिस्ट्रेशन का काम अटक गया है. हालांकि अफसर कुछ कार्ड आने और काम करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलेगी ऐसा नजर नही आता. इंदौर आरटीओ प्रदेश के बड़े आरटीओ में से एक है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का पंजीयन होता है.
वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कार्ड फिर खत्म हो गए, जिससे 10 हजार से ज्यादा वाहनों के कार्ड अटके पड़े हैं. कार्ड न बनने से वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं. वहीं रोजाना सैकड़ों वाहन मालिक आरटीओ और शोरूम के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. प्रदेश का परिवहन विभाग एक बार फिर रजिस्ट्रेशन कार्ड की कमी से जूझ रहा है. पिछले 15 दिनों से इंदौर आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कार्ड ही नहीं है. इसके कारण नए पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड ही जारी नहीं हो पा रहे हैं.
स्मार्टचिप कंपनी कर रही काम
कार्ड ना मिलने से परेशान वाहन मालिक रोजाना आरटीओ ऑफिस और शोरूम के चक्कर लगा रहे हैं. कार्ड कब तक मिलेंगे इसे लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. दरअसल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने कार्ड देने का ठेका स्मार्टचिप कंपनी को दिया गया है. कंपनी ही कार्ड्स की उपलब्धता करवाने से लेकर उसे प्रिंट कर जारी करने तक का काम करती है. इन कार्ड्स के लिए आवेदकों से अलग से पैसे भी लिए जाते हैं. इन कार्ड्स को नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही पुराने वाहनों के ट्रांसफर, रिन्यू और पता बदलने जैसे कामों के बाद जारी किया जाता है, लेकिन अब इन कार्ड्स की भी कभी होने लगी है.
अब आलम ये है कि यहां करीब एक महीने से ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. इसके कारण करीब 10 हजार वाहनों के कार्ड बनाने का काम रूक गया है. मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही कार्ड बनाने का काम सामान्य हो जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)