Indore Corona Update: इन्दौर में कोरोना मचा रहा कोहराम, 24 घंटे में 1104 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इन्दौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 104 व्यक्तियों के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
Indore Corona Update: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में कोरोना का एक बार फिर कोहराम देखने को मिल रहा है. कोरोना की तीसरी लहर ने आते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. एक बार फिर कोरोना के 24 घंटे में 1104 व्यक्तियों के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिससे स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.
दो दिन से आ रहे 1000 से ज्यादा केस
दरअसल इन्दौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रैंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिये गए करीब 10089 नागरिकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सैंपलों की जांच की रिपोर्ट बुधवार देर रात को जारी की गई. जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 1104 व्यक्ति कोरोना के संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. हाल ही के पिछले दो दिनों से में यह आंकड़ा 1000 से ऊपर ही आ रही है. बुधवार तक इलाजरत संक्रमित मरीजों की संख्या 5620 है.
इन्दौर एयरपोर्ट से मिले 5 मरीज
वहीं इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया के अनुसार बुधवार आए मरीजों की संख्या 1104 है. यह आंकड़ा दो दिनों से से 1000 से ज्यादा आ रहा है. हमारे द्वारा सैंपलिंग भी बढ़ाई गई है. हालांकि अधिकतर मरीज सामान्य स्थिति में है. वहीं बुधवार को स्वास्थ्य लाभ पाकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गए मरीजों की संख्या 309 है. संक्रमित मरीजों में 5 ऐसे मरीज सामने आए हैं जो कि इन्दौर एयरपोर्ट पर मिले हैं और दुबई जा रहे थे. सभी को होम क्वारेंटीन किया गया है.
फिलहाल इन्दौर में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से ठंड बढ़ी है, उसी तरह कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता दिख रहा है, जिसका सीधा असर स्वास्थ विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन में बढ़ती मरीजों की संख्या के आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें-
Sehore News: सीहोर में रोजगार मेला में 36 करोड़ 75 लाख लोन मंजूर, MLA सुदेश राय ने कही ये बात
Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना