(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Update: ओमिक्रोन के खतरे के बीच इंदौर में बढ़े कोरोना के केस, जिला प्रशासन उठा सकता है ये कदम
कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. तीसरे लहर की आशंका के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भारत में मिलने से लोग दहशत में हैं. वहीं इंदौर में15 दिन में 90 से ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं.
Indore Corona Update : पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना महामारी के कारण लोग परेशान हैं. कोरोना के नए-नए वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अब तीसरी लहर की आशंका से लोग दहशत में हैं. सबसे बड़ी चिंता का विषय कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन है. हालांकि प्रशासन इसे लेकर सचेत है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं बावजूद इसके लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
पिछले 24 घंटे में 8 नए मामले
दरअसल, मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. एक बार फिर लोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में 8 नए मामले सामने आए हैं वहीं 15 दिनों में संक्रमितों की संख्या 90 से अधिक हो गई है.
सख्त कदम उठाने की तैयारी में जिला प्रशासन
शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र माने जाने वाले भंवरकुवा आजाद नगर कनाडिया सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या के अनुसार पिछले 5 दिनों में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो हुई है. ऐसे में प्रशासन अब संक्रमण को रोकने के उपायों पर काम करने के साथ लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी सख्ती करने की तैयारी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :