Indore News: मॉल की दूसरी मंजिल से रिटायर्ड डॉक्टर ने लगाई छलांग, बीमारी से तंग आकर उठाया दर्दनाक कदम!
इंदौर के एक मॉल में एक डॉक्टर ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. जब आसपास के लोगों ने उन्हें जख्मी देखा तो वे उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Indore Doctor Suicide Case: इंदौर की C21 मॉल में सोमवार दोपहर एक डॉक्टर ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. अचानक कूदे डॉक्टर को देख मॉल में अफरातफरी का माहौल बन गया. मृतक डॉक्टर की पहचान रिटायर्ड डॉ मनमोहन सोनी के रूप में हुई है. इंदौर के ए बी रोड़ स्थित सी-21 मॉल के दूसरे फ्लोर स्थित पुल से चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) के रिटायर्ड डॉक्टर के कूदकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार डॉक्टर मनमोहन सोनी सोमवार दोपहर सी-21 मॉल पहुंचे थे. जहां अचानक दूसरी मंजिल से कूद गए जिसे देख मॉल में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद उन्हें पास के ही निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मॉल के सेकंड फ्लोर से कूदकर दी जान
वहीं सी-21 मॉल के मैनेजमेंट के सलीम खान ने बताया कि घटना करीब तीन बजे की है. रोज की तरह सब सहू चल रहा था. डॉक्चर सेकंड फ्लोर पर बने ब्रिज पर थे और अचानक चिल्लाने की आवाज आई. सलीम ने बताया कि वे वहां से कूदने की कोशिश कर रहे थे. जब तक कुछ समझ पाते वे तब तक वहां से कूद चुके थे. वह अपने मुंह के बल नीचे गिरे जिससे उनके सर और पैर में गंभीर चोट लगी थी. उन्हें उपचार के लिए पास के ही डीएनएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
अपनी बीमारी से परेशान थे डॉक्टर मनमोहन सोनी
इसके अलावा हॉस्पिटल में पहुंचे एमआईजी थाने के एस आई भोला सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या की घटना विजय नगर थाने के तहत आने वाले सी-21 मॉल की है. जहां चोइथराम हॉस्पिटल के रिटायर्ड डॉक्टर मनमोहन सोनी की मौत प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या दिखाई दे रही है. फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच की जाएगी.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर बीमारी से परेशान चल रहे थे हो सकता है कि शायद उन्होंने यह कदम बीमारी से परेशान होकर उठाया है. फिलहाल विजय नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: MP GPF Scam: बिना आवेदन के भी जीपीएफ खातों से निकल गए लाखों रुपये, प्रदेश की कई जेलों तक फैला है यह घोटाला