Indore Road Accident: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. महू के नजदीक जाम गेट के पास एक कार पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार अन्य 5 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी सात लोग कॉलेज स्टूडेंट्स थे और सूर्योदय देखने जा रहे थे.


इंदौर में जाम गेट पर छात्रों का एक ग्रुप सूर्योदय देखने जा रहा था. इस दौरान छात्रों की कार भीषण सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. जबकि, अन्य पांच घायल हैं. घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. 


जन्मदिन मनाकर जा रहे थे जाम गेट


जानकारी के अनुसार, कॉलेज के सात छात्र जन्मदिन मनाकर कार में सवार होकर जाम गेट पर सूर्योदय देखने के लिए रवाना हुए थे. इसमें से एक छात्रा समृद्धि देव का जन्मदिन भी था, सभी ने बाईपास क्षेत्र में जन्मदिन मनाया और उसके बाद जाम गेट पर पहुंचकर सूर्योदय का नजारा देखने का प्लान बनाया. इतने में जाम गेट के पास कदवाली में छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


संतुलन बिगड़ने से पलटी कार 


घायल छात्र के अनुसार सभी साथी कार से जाम गेट की तरफ बढ़ रहे थे तभी एक जानवर के सामने आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी कई बार पलटते चली गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना में समृद्धि और एक अन्य छात्र यग्नेश की मौके पर ही मौत हो गई. बचे पांच घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मुरैना जिले में भिड़े 3 मोटरसाइकिल


वहीं, दूसरी तरफ एमपी के मुरैना जिले में तीन मोटरसाइकिलों की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई. एसपी अरविंद ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना मंगलवार रात देवगढ़ थाना क्षेत्र में तिलावली गांव के पास हुई.


एसपी ठाकुर ने बताया कि दो मोटरसाइकिल एक दिशा में जा रही थी, जबकि एक विपरीत दिशा से आ रही थी. जिसके बाद तेज गति से आ रहे तीनों दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए. दुर्घटना में 8 से 21 साल के तीन लोगों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने निकाला जालसाजी का नया तरीका, व्हाट्सएप DP में कलेक्टर की फोटो लगाकर मांग रहे पैसे