MP News: मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर के भंवरकुआ पुलिस ने राजस्थान में रहने वाले पति की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि शादी के दूसरे दिन जेवर लेकर फरार हो गई. दरअसल, इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने सोमवार रात को एक लुटेरी गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे लुटेरी दुल्हन का भाई और उसकी नकली मां को गिरफ्तार किया है. फरियादी का आरोप है कि उससे एक लाख सत्तर हजार रुपये लेकर उससे झूठी शादी कर ठगा गया है.
क्या था मामला?
फरियादी धनाराम पटेल ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान के जालौर के रहने वाले हैं, फिलहाल बेंगलुरु में एक गैस कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने शादी की बात को लेकर अपने किसी परिचित के जरिए आरोपियों से संपर्क किया था. इस दौरान इंदौर से महेंद्र यादव ने कुछ दिन पहले उसे कॉल किया और बताया कि उसके परिवार में कुछ लड़कियां है. जिनकी वह शादी करवाना चाहता है. 2 दिसंबर के आसपास धनाराम इंदौर आए जिन्हें आरोपियों द्वारा कुछ लड़कियों के फोटो दिखाए गए. जिसमें से उन्हें शिवानी नाम की लड़की पसंद आई. जिसके बाद धनाराम को कथित तौर पर लड़की की मां प्रमिला और पिता अभिषेक से भी मिलवाया गया. इसके बाद राजू नाम का भाई भी सामने आया.
जिसने कर्ज होने की बात की. शादी के एवज में पहले दिन 70 हजार फिर दूसरे दिन एक लाख रुपये लिए. इसके बाद कोर्ट में शादी की बात कही. दूसरे दिन शिवानी को लेकर जब धनाराम खजराना के गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो वह मंदिर से भगवान गणेश के दर्शन कर फरार हो गई. धनाराम द्वारा अपनी दुल्हन को काफी ढूंढ़ा, लेकिन वह नहीं मिली. फिर जब धनाराम ने महेंद्र यादव और प्रमिला से संपर्क किया तो वह धनाराम से ही बहस करने लगे और कहने लगे कि शिवानी को उन्होंने उसके साथ भेजा था. वह उसकी जिम्मेदारी है. बाद में धनाराम ने जानकारी निकाली तो प्रमिला के बारे में पता चला कि वह फर्जी शादी करवाती है. जिसकी शिकायत भंवरकुआ पुलिस को की गई.
क्या कहा एसीपी दीसेश अग्रवाल?
वहीं एसीपी दीसेश अग्रवाल ने बताया कि फरियादी की लिखित शिकायत आई थी, कि उसके सात लुटेरी दुल्हन गैंग द्वारा झूठी शादी कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अभी इस मामले में राजू उर्फ रोहित और प्रमिला को हिरासत में लिया है. जो की लड़की का भाई और उसकी नकली मां बनी थी. वही लुटेरी दुल्हन मंजू उर्फ मीनाक्षी उर्फ शिवानी फरार है जिसकी की तलाश की जा रही है. इनके द्वारा फरियादी से शादी के नाम पर एक लाख सत्तर हजार रुपये लिए लेकर ठगी की गई है. वहीं इसी गैंग द्वारा एक और जैन परिवार के व्यक्ति के साथ ठगी की गई है. जिसमें आरोपी प्रमिला द्वारा अपनी बहन की बेटी से शादी करवाई और एक महीने में वह वापस आ गई और फिर नहीं और उनसे ढाई लाख रु भी ले लिए थे.
MP: बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, खेलने के दौरान हादसा