Indore News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर से ठगी की वारदात का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक रोबोट के माध्यम से पढ़ाते हैं और वह रोबोट का कारोबार भी करते हैं. 


शिक्षक के कारोबार में पार्टनर ने इस रोबोट को चोरी कर दूसरी कंपनी से आने वाला अपने खाते में डलवा लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. 


15 लाख रुपये की धोखाधड़ी
दरअसल, इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले अमित मालू रोबोट टेक्नोलॉजी को लेकर खुद की कंपनी संचालित करते हैं. आरोपी राहुल शाह कंपनी में अमित मालू के साथ पार्टनर था. आरोपी राहुल शाह ने रोबोट सहित अन्य उपकरण चोरी कर लिया, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है. 


आरोपी ने केंद्र सरकार से स्टार्टअप योजना के तहत मिलने वाले 12 लाख रुपये के फंड को अवैधानिक तरीके से हड़प लिया. उसने अपने कर्मचारियों धनंजय और मयंक के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित बिजनेसमैन ने इसकी शिकायत विजय नगर पुलिस में दर्ज कराई है.


शिकायतकर्ता ने किया ये दावा
विजय नगर थाने के जांच अधिकारी अनिल गौतम के अनुसार, इस संबंध में फरियादी अमित मालू ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई शिकायत में अमित मालू ने बताया कि उनका पार्टनर राहुल शाह स्कूलों में रोबोटिक एजुकेशन देने का काम करता था और वह उनके के घर पर ही रहता था.


जांच अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि आरोपी राहुल शाह ने एक रोबोट और उससे जुड़ा अन्य उपकरण चोरी कर लिया, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है. जांच के दौरान पाया गया कि राहुल शाह ने जेईसीआर यूनिवर्सिटी राजस्थान से करीब 12 लाख रुपये का फंड अपने कर्मचारी के खाते में ट्रांसफर किया.


महाराष्ट्र का रहने वाला आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इस फंड को अपने उपयोग में लेकर अमित मालू के साथ धोखाधड़ी की है. शिकायत के आधार पर आरोपी राहुल शाह को विजय नगर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. राहुल शाह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहना वाला है.


ये भी पढ़ें: AI से बनाई लड़की की अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप, 2 नाबालिग आरोपी हिरासत में