300 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला, IT डिपार्टमेंट ने इंदौर के 1000 लोगों को भेजा नोटिस
Indore: महाराष्ट्र की कुछ सहकारिता संस्था से लेन-देन के मामले में इंदौर के करीब 1000 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. करदाताओं का आरोप है कि उनके विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.
![300 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला, IT डिपार्टमेंट ने इंदौर के 1000 लोगों को भेजा नोटिस Indore rupee 300 crore transaction case 1000 people of Indore on radar of Income Tax Department notice sent ANN 300 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला, IT डिपार्टमेंट ने इंदौर के 1000 लोगों को भेजा नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/411c15350c44e1a8cee0dbff0b7622d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इनकम टैक्स ने महाराष्ट्र की कुछ सहकारिता संस्था से लेन-देन के मामले में इंदौर के करीब 1000 लोगों को नोटिस जारी किए हैं. आशंका है कि संस्थाओं से करीब 300 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया है. इनमें से एक संस्था का कार्यालय इंदौर में राजबाड़ा पर भी है. आरोप है कि इन संस्थाओं से बिना दस्तावेजों की जांच किए नकद लेन-देन किया जा रहा है.
करदाताओं ने लगाए ये आरोप
IT के नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि जिन लोगों और कंपनियों का नाम सूची में शामिल है उन्हें सीधे उक्त सहकारिता संस्था के खाते से राशि प्राप्त हुई है. हालांकि करदाताओं का आरोप है कि उनके विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. उन्हें सुनवाई का पर्याप्त मौका भी नहीं दिया जा रहा है. इस पूरे लेनदेन के मामले में संस्थाओं और उनकी ब्रांच ऐसे कई व्यक्ति और लोगों के नाम पर राशि जमा हो रही है जो कम आय वाले खाते हैं. संस्था को चेक, डीडी आदि के माध्यम से आगे भेजी जा रही है. इन्हीं लाभार्थियों की सूची में इंदौर के कुछ लोग भी शामिल हैं, जिन्हें सहकारिता संस्था के खाते के चेक या डीडी के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया है.
आयकर विभाग कर रहा निगरानी
आयकर विभाग लंबे समय से संस्था से जुड़े लोगों की निगरानी कर रहा था. संस्था के लेनदेन को लेकर आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है. नोटिस धारा 148 के आधार पर भेजे जा रहे हैं. अभी तक 1000 लोगों को आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें-
Ujjain News: उज्जैन में अतिक्रमणकारियों पर फिर से चला प्रशासन का चाबुक, एक्शन मोड में सरकारी बुलडोजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)